मिर्च में लगा मरोडिया रोग एक दिन में होगा ठीक, बंपर होगी मिर्च की पैदावार,‌ पानी में इस एक चीज को मिलाकर करें छिड़काव

मिर्च के पौधे में मरोडिया रोग जिसे Leaf curl virus भी कहा जाता है यह लग जाता है तो मिर्च का पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता है तो इसके लिए आप क्या कर सकते हैं जिससे तुरंत समाधान होगा इसके बारे में हम जानेंगे-

मिर्च में लगा मरोडिया रोग

मिर्च के पौधे में भी कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती है जो की बहुत जल्द पौधे को घेर लेती हैं। जिसमें लीफ कर्ल वायरस जिसे मरोडिया रोग भी कहते हैं यह एक आम समस्या है। यह रोग लग जाता है तो धीरे-धीरे पौधा सूख भी जाता है या मिर्च बहुत कम लगती है तो अगर यह समस्या मिर्ची के पौधे में शुरू हो रही है तो आप कौन सा उपाय करेंगे तो तुरंत समाधान मिलेगा उसके बारे में हम यहां पर जानने जा रहे जो कि बहुत आसानी से हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।

इस उपाय को बड़े-बड़े किसान भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपने अपने घर में कुछ पौधे लगाए हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि समस्या से कैसे छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- खेत क्या गांव छोड़ देंगे जंगली जानवर, एग्री कैनन गन लेने के लिए किसान यहां करें संपर्क

मरोडिया रोग के लिए उपाय

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार मिर्च के पौधे में लगे मरोडिया रोग का समाधान जाने-

  • मिर्च के पत्ते मुड़ने की समस्या से छुटकारा प्राप्त करने के लिए यहां पर दो चीजों की जरूरत होगी।
  • जिसमें सबसे पहले हम एक गिलास पानी लेंगे और एक टुकड़ा नीला थोथा।
  • यह नीला थोथा बहुत ही कम मात्रा में छोटा सा टुकड़ा लेना है और पानी में अच्छे से मिला करके जब पानी का रंग बदल जाता है तो फिर स्प्रे बोतल में भरना है।
  • स्प्रे बोतल की मदद से पौधे में छिड़कना है। जिससे पूरी पत्तियां बढ़िया से भीग जाए।
  • इससे मिर्च के पौधे में लगे अन्य रोग भी दूर होते हैं। मिर्च के पौधे में फल फूल अधिक आते हैं।

घरेलू उपाय

मिर्ची के पौधे में लगा मरोडिया रोग दूर करने के लिए आप घरेलू उपाय भी कर सकते हैं। जिसके लिए पानी में तीन-चार दिन पुराना थोड़ा सा छाछ लेना है और पत्तियों में छिड़कना है। ध्यान रखें पानी में मिलाकर ही इस्तेमाल करें। नहीं तो छांछ से पत्तियां जल भी सकती हैं।

यह भी पढ़े- चूहों का खेल खत्म! खेत को सुरक्षित रखने के जबरदस्त घरेलू और रासायनिक उपाय जानिये

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद