मिर्च के पौधे में लगा मुरोडिया रोग मिनटों में होगा ठीक, फ्री में घर में रखी चीजों से तैयार यह घोल, सुबह-शाम छिड़के

मिर्च के पौधे में लगा मुरोडिया रोग मिनटों में होगा ठीक, फ्री में घर में रखी चीजों से तैयार यह घोल, सुबह-शाम छिड़के।

मिर्च के पौधे में मुरोडिया रोग की समस्या

मिर्च की सब्जी घर पर आसानी से उगाई जा सकती है। मिर्च हमेशा इस्तेमाल में आती है। इसे लगाना बेहद आसान है। गमले में या मिट्टी में कहीं पर भी से तैयार कर सकते हैं। एक पौधे से सालों साल मिर्च प्राप्त की जा सकती है। लेकिन मिर्च के पौधे में मुरोडिया रोग की समस्या बहुत आती है। पत्ते मुड़े हुए दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से फल की मात्रा कम हो जाती है। अगर कुछ फल आते भी है तो वह छोटे ही रह जाते हैं तो चलिए जानते हैं इसे कैसे ठीक कर सकते है।

यह भी पढ़े- अनाज में लगे घुन और कीड़े गायब होंगे, बस ये सरल उपाय अपनाएं, और पाएं 100% रिजल्ट

करें ये फ्री का सस्ता उपाय तुरंत मिलेगा लाभ

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कैसे जैविक तरीके से मुरोडिया दूर किया जा सकता है। बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल किये।

  • मुरोडिया रोग को दूर करने के लिए हम यहां पर दो चीजों का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें सबसे पहले हम लहसुन की दो कलियां लेंगे और उन्हें कूट-कर, आधा कप पानी में मिलाकर छान लेना है, फिर स्प्रे बोतल में भर देना है
  • इसके बाद एक गिलास छाछ लेना है और 300 एमएल पानी में मिलाकर इसे भी उसी स्प्रे बोतल में भर देना है।
  • फिर आप तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पौधों में सुबह या शाम के वक्त स्प्रे कर देंगे।
  • इस घोल से कीट रोग की समस्या खत्म होगी।
  • फलों की लम्बाई और संख्या दोनों बढ़ेगी।

यह भी पढ़े- सबसे ज्यादा प्रॉफिट और उत्पादन देगी ये फसल, नवंबर में करें इसकी खेती, एक एकड़ से 5 लाख रु तक एक सीजन से कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment