UP के किसानों के लिए सुनहरा मौका, रबी सीजन में तिलहन फसलों की खेती बिना खर्चे के करने के लिए तिलहन मिनी किट और अनुदान का फायदा ले सकते हैं।
UP के किसानों को तिलहन फसलों के मिनी किट
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है। रबी सीजन में तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसमें आपको बता दें कि UP कृषि विभाग द्वारा किसानों को 5.50 लाख से ज्यादा तिलहन के मिनी किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बढ़िया गुणवत्ता वाला बीज मुफ्त में मिलेगा।
UP के किसानों के लिए रबी सीजन की अनुदान योजना
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए रबी सीजन में अनुदान योजना चलाई जा रही है, जिसमें उन्हें तिलहन फसलों की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रति हेक्टेयर चयनित किसानों को ₹9000 अनुदान मिलेगा, जिससे किसान सही तकनीक, सही खाद, सही बीज के साथ तिलहन फसल की खेती कर सकते हैं और अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

किसान पाठशाला से भी मिलेगा सहयोग
किसानों को सिर्फ अनुदान या मिनी किट ही उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें किसान पाठशाला का भी सहयोग मिलेगा। नवीन तकनीक की जानकारी मिलेगी, जिससे वे खेती से अधिक कमाई कर पाएंगे। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यह जानकारी दी गई है कि 7653 किसान पाठशाला का आयोजन होगा। इसके अलावा, अनुदान पर बीज मिल रहे हैं और चयनित किसानों को डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि भी मिल रही है।
यह भी पढ़े- MP के किसानों से पहली बार यह फसल खरीद रही सरकार, प्रति क्विंटल ₹1000 मिलेगी प्रोत्साहन राशि

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद