बकरें बनेंगे बाहुबली, बकरियां दूध देंगी जमकर, अगर मुंह लग गया यह चारा, जाने ₹20 में कहां मिलता है मिनरल्स मिक्सर, जिससे फटाफट बड़े होंगे बकरे

यहां बकरी के लिए मिनरल मिक्सर के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसकी मदद से बकरी की लंबाई जल्दी बढ़ेगी तो बकरी पालन से होने वाली आय कम समय में ही बढ़ जाएगी।

बकरी पालन में कमाई

बकरी पालन में आय काफी अच्छी है। खेती के साथ बकरी पालन करके आय बढ़ाई जा सकती है। बकरी एक छोटा जानवर है, इससे कम समय में ज्यादा आय होती है, लेकिन अगर बकरी स्वस्थ नहीं है और उसे सही पोषण नहीं मिल रहा है तो बकरी का वजन बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है, उसके बच्चे भी स्वस्थ नहीं रहते है, बकरी दूध कम कर देती है, बकरे की लंबाई बढ़ने में काफी समय लगता है, जिसके कारण उसे लंबे समय तक पालना पड़ता है, जिससे खर्च बढ़ता है, आय घटती है, समय भी ज्यादा लगता है।

तो अगर आप चाहते हैं कि बकरी स्वस्थ रहे, उसका वजन तेजी से बढ़े, बकरी की लंबाई तेजी से बढ़े तो चलिए मिनरल मिक्सर के बारे में बताते हैं जिसमें आठ तरह के अनाज डाले जाते हैं, इसकी कीमत मात्र ₹20 है जो बहुत सस्ते में मिल जाएगा।

बकरियों के लिए मिनरल मिक्सचर

बकरी पालन में अच्छा मुनाफा कमाने और नुकसान से बचने के लिए यह जानना चाहिए कि बकरी का स्वास्थ्य कैसे बनाए रखें और उसे बीमार होने से कैसे बचाएं। बकरियों को संपूर्ण आहार देने के लिए मिनरल मिक्सर दिया जा सकता है। आपको बता दें कि पलामू जिले में सकी मंडल की दीदियों ने एक बेहतरीन मिनरल मिक्सर तैयार किया है जिसमें आठ तरह के अनाज डाले गए हैं जिससे बकरियों को अच्छा पोषण मिल सकता है और उनकी लंबाई तेजी से बढ़ती है। दूध भी बढ़ता है।

जिससे बकरी पालकों की आय में वृद्धि होती है। इस मिनरल मिक्सर को बनाने के लिए उन्होंने दाल का टूटन, सरसों की खली, गेहूं के टुकड़े, नमक जैसी चीजों का इस्तेमाल किया है जिससे बकरी के शरीर को ताकत मिलती है।

यह भी पढ़े- यह छोटा सा चूजा 1 महीने में लाखों का मुनाफा देगा, जानिए मुर्गी पालन से महीने भर में लखपति कैसे बने

₹20 में मिलेगा एक पैकेट

अगर बड़े पैमाने पर बकरियां पाल रहे हैं और उनके लिए संपूर्ण पोषण तैयार करने में अधिक समय लगता है, समय की किल्लत है, तो यह रेडीमेड मिनरल मिक्सर पैकेट दे सकते हैं। आधा किलो का पैकेट ₹20 में मिल रहा है, जिसकी काफी मांग है। मंडल की दीदी ने बताया कि उन्होंने इस तरह से 4 महीने में 20 क्विंटल पशु आहार बेंचा है। तब अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी कितनी मांग है और इसके कितने फायदे हैं, जिसकी वजह से लोग इसे बार-बार खरीद रहे हैं।

यह भी पढ़े- बकरी फार्म होगा आपका आधा पैसा देगी सरकार, खाते में आएंगे 50 लाख रु, जानिये बकरी पालन के लिए कैसे मिलेगी सब्सिडी

Leave a Comment