Milk Production: हरा चारा पशुओं को देना करिये बंद, इन चारों को बनाये गाय-भैंसों का आहार, 100% गारंटी के साथ इस घरेलू तरीके से बढ़ेगा पशुओं का दूध उत्पादन

Milk Production: हरा चारा पशुओं को देना करिये बंद, इन चारों को बनाये गाय-भैंसों का आहार, 100% गारंटी के साथ इस घरेलू तरीके से बढ़ेगा पशुओं का दूध उत्पादन

Milk Production

दोस्तों कई बार हमारे गाय भैंसों में कई मिनरल और कैल्शियम की कमी हो जाती है। जिस वजह से उनका दूध उत्पादन काफी तेजी से कम होना शुरू हो जाता है और हम इस समस्या का सामना करने में कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन हमें अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते हैं पशुओं के दूध उत्पादन नहीं बढ़ने की क्षमता का मुख्य कारण पशुओं में हार्मोन संतुलित नहीं होना होता है जिससे कई प्रकार की बीमारियां या खतरा बढ़ता चला जाता है जिसमें प्रमुख रूप से पशुओं के संक्रमण पर जीव संक्रमण शामिल होते हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसा घरेलू तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपने गाय भैंस के दूध उत्पादन को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें Goat Farming: पशुपालकों के लिए सुनहरा मौका, खूंटा ठोककर आज से ही शुरू करें इस नस्ल की बकरी का पालन, 30 से 40 लीटर दूध देने के साथ कराएगी 14 लाख का मुनाफा

ये घरेलू तरीके बढ़ाएगा पशुओं का दूध उत्पादन

दोस्तों आज हम इस घरेलू तरीके से आपको पशुओं की दूध उत्पादन को बढ़ाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी और आप आसानी से पशुओं का अच्छा दूध उत्पादन कर सकते हैं। कई किसान सिर्फ हरा चारा पशुओं को देते हैं, लेकिन इसके साथ ही दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को पशुओं को अलग-अलग चारे साथ ही मिनरल और कैल्शियम की मात्रा भी देना जरूरी होता है। इसके लिए आप प्रो पाउडर, मिल्क, बूस्टर, मिल्क जैन आदि पशुओं को चारे में दे सकते हैं। साथ ही यह बहुत ही अच्छा आहार माना जाता है जिससे पशुओं का दूध उत्पादन तेजी से बढ़ता है। यदि आप हरे चारे के साथ इन चारों को अपने गाय भैंसों को खिलाना शुरू कर दे तो इससे आपको बहुत ही फायदा मिलेगा।

इन विशेष चारों को बनाये पशुओं का आहार

दोस्तों आपको अपने पशुओं को आहार खिलाने से पहले 7 से 8 घंटे के लिए दाने को भिगो देना चाहिए ताकि पशुओं को आहार पचाने में कोई भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सिर्फ हरा चारा खिलाने से ही पशुओं में कई पोषक तत्वों की कमी नहीं पूरी होती बल्कि आपको इसकी जगह नेपियरीर खास, अल्फा बरसीम, लोबिया मक्का की उन्नत किस्म का चारा अपनी गाय भैंसों को खिलाना चाहिए। वह उनके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। साथ ही इससे अच्छे फैट वाले दूध के लिए पशुओं को चारे में कैल्शियम, मिनरल, प्रोटीन, वसा, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट भी देते रहना चाहिए। पशुओं को खाने में सरसों में मूंगफली की खली भी आप खिला सकते हैं। इससे भी इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और दूध देने की क्षमता भी उनकी बहुत ही तेजी से बढ़ने लगती है।

यह भी पढ़ें Buffalo Farming: 1 दिन में 50 लीटर दूध देती है ये बाहुबली भैंस, एक बार कर लिया पालन तो सिर्फ 1 महीने में पैसों से गचागच भर देगी किसानों की तिजोरी…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद