शनिवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र का शुभारंभ किया गया। आइए जानते हैं पूरी खबर।
अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र
मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 लाख टन क्षमता वाले अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र का शुभारंभ हुआ है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण’ के अंतर्गत इस संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र 79 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है, जिसका वर्चुअल शुभारंभ दिल्ली से किया गया।
इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के इंदौर और ग्वालियर के सहकारी संघों को पैक्स से जोड़ा जा रहा है, जिससे इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश के किसानों की उत्पादन क्षमता और आय में वृद्धि होगी। इन सब कारणों से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सौगातों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया, क्योंकि इन योजनाओं के माध्यम से कृषि विकास का एक नया अध्याय लिखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में स्थापित हो रहे इस संयंत्र से दुग्ध उत्पादन को मजबूती मिलेगी। MP के पशुपालकों अधिक मात्रा में दूध बेचने का अवसर मिलेगा और अतिरिक्त दूध के निस्तारण की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। इससे प्रदेश के पशुपालक समृद्ध होंगे।

कृषि विकास परियोजनाएं हुईं लॉन्च
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 42,000 करोड़ रुपये की लागत से अधिक की कृषि विकास परियोजनाएं लॉन्च की गई हैं, जिनसे किसानों और पशुपालकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत की गई है।
इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर जिले के किसानों ने दिल खोलकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में मध्य प्रदेश पूरे देश में अग्रणी रहेगा, जिससे किसानों और पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े- रबी फसलों की MSP बढ़ी, खाद की कीमतें स्थिर, कृषि मंत्री ने बताया किसानों को होने वाले फायदे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद