15 अगस्त तक अगर इस सब्जी की खेती कर ले तो लाख रुपए की कमाई कम खर्चे में हो सकती है। चलिए खेती का सरल और सही तरीका बताते हैं-
अगस्त में सब्जी की खेती
अगस्त में कई ऐसी सब्जी है जो अच्छा मुनाफा दे सकती हैं। जिसमें आज यहां पर एक हरी सब्जी के बात कर रहे हैं, जो बाजार में डिमांड में रहती है। सेहत के लिए फायदेमंद है। अगर किसान को ₹20 का भी भाव मिल जाता है तो भी तीन से चार लाख की कमाई कर सकते हैं। अगर भाव ज्यादा मिलता है जैसे 30 से ₹40 तो और ज्यादा कमाई हो सकती है। अगस्त में 15 अगस्त तक अगर इसे लगा लेते हैं तो उत्पादन जोरदार में सकता है।
तो चलिए आपको बताते हैं यह सब्जी कौन सी है, इसे कैसे लगाना है, आपको बता दे कि अगर इस बताई गई विधि से यह सब्जी लगा लेते हैं तो तगड़ी कमाई होगी।
यह भी पढ़े- छोटी सब्जियां, बड़ा मुनाफा! एक एकड़ से कमाएं ₹2 लाख, जानिए कौन-सी फसलें लगाएं अगस्त में
सब्जी का नाम और खेती का तरीका जानिए
दरअसल, यहां पर लौकी की बात की जा रही है। अगर नीचे दी गई विधि से लौकी लगा लेते हैं तो खर्चा कम होगा उत्पादन ज्यादा होगा। जिससे एक एकड़ की जमीन से ही लखपति बन सकते हैं-
- लौकी की खेती के लिए सबसे पहले खेत तैयार कर लीजिए। इसके लिए जमीन तैयारी में आखिरी जुताई से पहले गोबर की खाद, एमओपी, यूरिया, डीएपी जैसे खाद दे सकते हैं।
- अगर जैविक खेती करना चाहते हैं तो गोबर की खाद डाल सकते हैं।
- खाद की मात्रा की बात कर तो एक एकड़ में 5 से 6 ट्रॉली गोबर की खाद, 35 से 40 किलो एमओपी, 20 से 25 किलो यूरिया और 50 से 60 किलो डीएपी, साथ में 50 ग्राम फंगीसाइड भी डाल दे जो की बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होगा।
- इसके बाद आखिरी जुताई करके मिट्टी को समतल और भुरभुरा बनाये।
- 8 फीट की दूरी में बेड बनाये, दो फीट की दूरी में एक बीज की बुवाई करें।
- बीज हाइब्रिड वैरायटी का चयन कर सकते हैं, जैसे की महिको की 8 नंबर वैरायटी बढ़िया होती है। इसके साथ ही अपने क्षेत्र की जलवायु के अनुसार भी वैरायटी का चयन करें।
- 15 अगस्त तक अगर लौकी लग रहे हैं तो मल्चिंग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे यह पैसा भी बच जाएगा।
- ड्रिप है तो अच्छा है नहीं है तो भी आपकी फसल बढ़िया होगी। बस समय पर सिंचाई करें।
- साथ ही खरपतवार पर नियंत्रण जरूर रखें। इससे रोग बीमारी कम आएगी। जिससे स्प्रे का पैसा भी बचेगा। जिसके लिए शुरूआत में 2 से 3 निराई-गुड़ाई करें खरपतवार बिल्कुल खेत में ना रहने दे।
अगस्त में अगर सब्जियों की खेती का मन बना रहे हैं तो दो से तीन सब्जियों एक किसान को लगानी चाहिए। ताकि अगर किसी की कीमत अच्छी नहीं मिलती तो दूसरी फसल से मुनाफा कमा सके। जैसे की लौकी लगा रहे हैं तो कद्दू भी लगा सकते हैं। इससे भी अच्छा मुनाफा होगा।