MP के किसान अगर पारंपरिक फसलों से मुनाफा नहीं कमा पा रहा है तो आइये एक औषधीय फसल के बारे में बताते हैं जिसकी नीमच मंडी में कीमत 70000 पर प्रति क्विंटल इस समय मिल रही है।
MP मे खेती के लिए औषधीय फसल
MP के किसान औषधीय फसलों की खेती करना चाहते हैं तो इस लेख में आपका स्वागत है। बीते कुछ दिनों से हम एमपी में लगने वाली औषधीय फसलों की जानकारी ला रहे हैं। जिसमें आज बात कर रहे हैं ईरानी अकरकरा की खेती की, आपको बता दे की मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान ईरानी अकरकरा की खेती कर रहे हैं और नीमच मंडी में इसका भाव 70000 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। किसान बताते हैं कि कितना भी भाव कम होता है तो 37000 से लेकर ₹50000 के बीच में मिल जाता है। लेकिन इस समय कीमत ज्यादा मिल रही है तो आइये इसकी खेती के बारे में जानते हैं।
ईरानी अकरकरा की खेती में कितना उत्पादन मिलता है
ईरानी अकरकरा की खेती अगर किसान करते हैं तो उन्हें 5 से 6 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है। जिसमें किसान ने बताया कि एक बीघा में लगभग 1.5 किलो 20 लगता है। ईरानी अकरकरा की फसल से फूल तोड़े जाते हैं, और सुखा माल की बिक्री की जाती है। एक माह में चार बार तुड़ाई होती है और यह तुड़ाई 6 महीने तक चलती है। कुछ किसान कहते हैं कि इससे प्रति एकड़ 8 से 10 क्विंटल तक जड़ मिल जाती है, और 1 से 2 क्विंटल बीज मिलता है। मुनाफा इसमें किसानों को 2 से 3 लाख रुपए प्रति एकड़ हो सकता है। अगर कीमत ज्यादा रहती है तो अधिक आमदनी होती है।

ईरानी अकरकरा की खेती कैसे की जाती है
ईरानी अकरकरा एक औषधीय फसल है। इसकी खेती करने के लिए पहले नर्सरी तैयार की जाती है। जिसमे बीज को भी बिखेरकर उस पर पानी छिड़कर नर्सरी तैयार की जाती है। नर्सरी 45 दिन में तैयार होती है। उसके बाद रोपाई की जाती है। 8 से 10 इंच की दूरी में पौधों की रोपाई कर सकते हैं। 6 से 7 महीने की यह फसल होती है। 8 से 10 दिन के बीच में इससे सिंचाई की जरूरत पड़ती है। ईरानी अकरकरा की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी बढ़िया मानी जाती है। जहां जल निकासी की अच्छी व्यवस्था हो, मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में इसकी खेती किसान कर सकते हैं।
वहां की जलवायु अच्छी है। जिसमें बीज की बुवाई से पहले उसका उपचार करेंगे तो अच्छा होगा। अकरकरा के लिए सिर्फ गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें गोबर की खाद किसानों को सस्ती पड़ेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











