किसान भाइयों, इस लेख में एक औषधीय फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे प्रति एकड़ 5 से 7 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं-
प्रति एकड़ ₹7,00,000 की कमाई
मध्य प्रदेश के एक किसान बताते हैं कि वह प्रति एकड़ 5 से 7 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं और अन्य किसानों की भी मदद कर रहे हैं। वे उन्हें बीज दे रहे हैं तथा इसकी खेती की पूरी जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। यदि आप भी प्रति एकड़ 5 से 7 लाख रुपए कमाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। बता दें कि यह किसान सफेद मूसली की खेती कर रहे हैं। वे मध्य प्रदेश के देवास जिले के देहरियासाहु के रहने वाले हैं और 2003 से लगातार सफेद मूसली की खेती कर रहे हैं।
वे बताते हैं कि इस समय मंडी में सफेद मूसली का भाव प्रति क्विंटल 1,60,000 रुपए से लेकर 1,70,000 रुपए तक जा रहा है, जिससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। तो आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे होती है, इसकी डिमांड कहाँ है, और प्रति एकड़ कितना उत्पादन मिल सकता है।

प्रति एकड़ कितना उत्पादन मिलेगा?
अगर कोई किसान सफेद मूसली की खेती करता है, तो उसे सूखे रूप में प्रति एकड़ 4 से 5 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है। इसी हिसाब से किसान अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि बीज लेना है, तो कालिया मुसली फार्म में संपर्क कर सकते हैं। यहां पर बीज के साथ-साथ फ्री ट्रेनिंग भी दी जाती है। जिससे खेती का तरीका किसानों से पता चल जाएगा।
इसकी मांग किस क्षेत्र में है और खेती कब होती है?
सफेद मूसली की मांग औषधीय उपयोग के लिए होती है। इसका उपयोग कई प्रकार के इलाजों में किया जाता है। इसकी खेती के लिए नरम और अच्छी जल-निकासी वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। आप इसकी खेती रेतीली मिट्टी में भी कर सकते हैं, बशर्ते उसमें जैविक तत्व अच्छी मात्रा में मौजूद हों। इसके अलावा, लाल मिट्टी में भी इसकी खेती की जा सकती है।
सफेद मूसली की खेती का समय की बात करें तो जून के पहले सप्ताह में जब बारिश होती है, और उसी समय इसकी खेती कर सकते है। इसमें कंद लगाए जाते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद