Agricultural Tips: गुच्छों में फलों से लद जाएगा आम का पेड़, बस डालें ये चीज और देखें कमाल आधा किलो का हो जाएगा हर आम, जाने नाम

आम के पेड़ की देखभाल के साथ उसे अच्छे फर्टिलाइजर की भी बहुत जरूरत होती है। ये फर्टिलाइजर आम के पेड़ को कीट से दूर रखने के लिए फायदेमंद साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

फलों से लद जाएगा आम का पेड़

आम के पेड़ में अच्छे उत्पादन के लिए बौर की खास देखभाल करनी पड़ती है क्योकि बौर झड़ जाने से आम की पैदावार में गिरावट हो सकती हैऔर गलत प्रबंधन से उत्पादन में भारी नुकसान हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो आम के पेड़ को कीट रोगों से कोसों दूर रखता है और आम के पेड़ में फलों के उत्पादन को बढ़ाता है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े मार्च में इस फसल की करें बुवाई, कम पानी में सिर्फ 70 दिनों के अंदर होगी तगड़ी कमाई, जाने वसंत ऋतु में बुआई का तरीका

आम के पेड़ में डालें ये चीज

आम के पेड़ में डालने के लिए हम आपको चूना, तूतिया और इमिडाक्लोप्रिड से तैयार फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। इससे पावडरी मिलडीव रोग के प्रबंधन के साथ-साथ मंजर भी खुल के आते है चूना में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते है जो पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करते है और आम की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार करते है। आम के पेड़ों में कीटों से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव किया जाता है इमिडाक्लोप्रिड एक कीटनाशक है ये आम के पेड़ को कई कीट रोगों से कोसों दूर रखता है।

कैसे करें उपयोग

आम के पेड़ में चूना, तूतिया और इमिडाक्लोप्रिड से तैयार फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 10 लीटर पानी में एक किलो चूना, 1 किलो तूतिया और 2 मिलीलीटर इमिडाक्लोप्रिड को मिलाकर पुताई वाले ब्रश से आम के तने में पुताई करें। ऐसा करने से कीट रोग समेत दीमक का भी जड़ से सफाया होगा और आम के पेड़ में फलों का उत्पादन बहुत ज्यादा जबरदस्त देखने को मिलेगा।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening tips: मार्च में अमरूद के पौधे में 2 मुट्ठी डालें ये चीज, छोटा-सा पौधा भी अनगिनत अमरूद से लद जाएगा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment