ये चीज गर्म हवा लू से आम के फल को सूखने से बचाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गर्म हवा लू से सुख रहे है आम के टिकोले
गर्मियों के मौसम में गर्म हवा और लू के चलते आम के छोटे-छोटे फलों की ग्रोथ अच्छे से नहीं हो पाती है और फल सुख जाते है जिससे आम की फसल की बंपर पैदावार में गिरावट होती है इस समस्या को छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो आम के फल को न केवल सूखने से बचाएगी बल्कि आम के फल के आकार और गुणवत्ता में भी सुधार करेगी। ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

आम के पेड़ में करें इस चीज का छिड़काव
आम के फलों को सूखने और मुरझाने से बचाने के लिए हम आपको बोरेक्स पाउडर के बारे में बता रहे है बोरेक्स पाउडर आम के फलों को गिरने से रोकने, फल के आकार और गुणवत्ता में सुधार करने, और बोरान की कमी को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है ये आम के बड़े फलों को फटने या फल में दरारें जैसी से समस्या से भी बचाता है साथ ही फलों को कीट से भी कोसों दूर रखता है आम के पेड़ में बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
आम के पेड़ में बोरेक्स पाउडर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 10 लीटर पानी में 6 ग्राम बोरेक्स पाउडर को डालकर आम के पेड़ में छिड़काव करना है ऐसा करने से आम के फल सूखने और फटने से बच जाएंगे जिससे आम की पैदावार बहुत जबरदस्त होगी।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।