Mandi bhav: चना देसी 280 रुपए से हुआ महंगा, सोयाबीन के नखरे बढे, गेहूं चना की कीमत में गिरावट, जानिये आज के मंडी भाव में कितना महंगा हुआ मूंग

Mandi bhav: चना देसी 280 रुपए से हुआ महंगा, सोयाबीन के नखरे बढे, गेहूं चना की कीमत में गिरावट, जानिये आज के मंडी भाव में कितना महंगा हुआ मूंग। जिससे पता चले मंडी में कितनी हुआ उतार-चढ़ाव।

मंडी भाव

नमस्कार दोस्तों, आज 12 जुलाई 2024 के ताजा मंडी भाव लेकर हम आ गए हैं। जिसमें आपको बता दे कि कई अनाजों के भाव गिरे हैं। जबकि कुछ के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसमें बता दे की चना देसी ₹280 से महंगा हो गया है और चना डालर ₹60 से सस्ता हुआ है। जबकि सोयाबीन के भाव में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। गेहूं की कीमत में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मूंग के भाव भी पहले से बढ़ गए हैं। एक दिन में ही कई अनाजों की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। चलिए जानते हैं आज कौन-कौन से अनाज मंडी में आए और उनकी कीमत क्या रही।

Mandi bhav: चना देसी 280 रुपए से हुआ महंगा, सोयाबीन के नखरे बढे, गेहूं चना की कीमत में गिरावट, जानिये आज के मंडी भाव में कितना महंगा हुआ मूंग

यह भी पढ़े- जल्दी-जल्दी हो रहे हैं आम खराब ? तो तुरंत करें ये काम, महीने भर खाने को मिलेंगे ताजा आम

इंदौर मंडी भाव

फसलन्यूनतम भावअधिकतम भाव
गेंहॅू23102781
सरसो
सोयाबीन31014500
उडद
चना देशी60806495
मसूर
चना डालर870012000
मैथी
मूंग69008175
अलसी
तिल्ली1090011400
तुअर
बटला
रायड़ा
अजवाइन
मिर्ची790015900
लहसुन

यह भी पढ़े- खाली पड़ी जमीन छापने लगेगी पैसा, ये है पेड़ों की लिस्ट एक पर रखे हाथ और खेत में कर दें ये काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद