Agriculture tips: सर्दियों के दौरान मेथी की फसल में लगने वाले कीट का ऐसे करें प्रबंधन, पौधे रहेंगे स्वस्थ और बीज उत्पादन होगा जबरदस्त

सर्दियों के मौसम में मेथी की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है मेथी की फसल में लगने वाले कीट रोग को खत्म करने के लिए ये चीज बहुत उपयोगी और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

मेथी की फसल में कीट

Agriculture tips– सर्दियों के दौरान मेथी की फसल में कीट रोग का बहुत आतंक मचा हुआ होता है जिससे मेथी की फसल को नुकसान पहुंचता है और उत्पादन में गिरावट आती है। मेथी की फसल में लीफ माइनर कीट, माहू, सफेद मक्खी, थ्रिप्स, पाउडरी फफूंद रोग जैसे कीटों का प्रकोप बहुत अधिक होता है। ये कीड़े पौधों की पत्तियों के हरे पदार्थ को खा कर या नरम हिस्सों का रस चूस कर फसल को नुकसान पहुंचाते है। इन कीटों से मेथी की फसल को बचाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

This image has an empty alt attribute; its file name is -------1024x576.jpg

यह भी पढ़े

मेथी में लगने वाले कीट का ऐसे करें नियंत्रण

मेथी की फसल में लगे पाउडरी फफूंद रोग को नियंत्रण के लिए फसल में केराथेन दवा को पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते है केराथेन एक पाउडरी फ़ंगसाइड है इसका इस्तेमाल पौधों पर पाउडरी मिल्ड्यू के संक्रमण को रोकने में किया जाता है। इसके अलावा मेथी की फ़सल में माहू कीट का नियंत्रण करने के लिए 15 लीटर पानी में 10 ग्राम थाइमेथोक्साम 25% वीजी मिलाकर छिड़काव कर सकते है और मेथी की फ़सल में लीफ़ माइनर कीट को नियंत्रित करने के लिए, नीम के तेल का छिड़काव किया जा सकता है। नीम का तेल कीटनाशक का काम करता है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment