मक्के का एक दाना पक्षी छूना तो दूर सूंघ भी नहीं पाएंगे, किसान का जुगाड़ देख अच्छे-अच्छो का चकराया दिमाग, देखें Video में आप भी

मक्के का एक दाना पक्षी छूना तो दूर सूंघ भी नहीं पाएंगे, किसान का जुगाड़ देख अच्छे-अच्छो का चकराया दिमाग, देखें Video में आप भी। कैसे काम करेगा किसान का जुगाड़।

किसान का जुगाड़

खेती-किसानी के जुगाड़ के वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं। जिनमें से कुछ वीडियो किसान के काम के भी होते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक मजेदार वीडियो लेकर आए हैं। जो कि आपकी मदद भी कर सकता है। जी हां आपको बता दे की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मक्के को बचाने के लिए किसान ने तगड़ा जुगाड़ लगाया हुआ है। चलिए जानते हैं उस वीडियो में आखिर क्या है।

मक्के का एक दाना पक्षी नहीं खा पाएंगे

खेती किसानी मेहनत का काम होता है। किसानों को सिर्फ बुवाई नहीं बल्कि फसल का ख्याल भी रखना पड़ता है। जंगली जानवरों से उन्हें बचाना पड़ता है। मक्के की खेती में जंगली जानवरों के साथ-साथ पक्षियों से भी बचाना पड़ता है। नहीं तो पंछी मक्के की ऊपरी परत को चोंच की मदद से काटकर अंदर के दाने चुन जाते हैं। जिसके बाद वह ना खाने लायक रहते और नहीं बेंचने लायक। लेकिन इसके लिए किसान ने एक जुगाड़ लगाया है। चलिए बताते हैं उसने जुगाड़ में ऐसा क्या किया है कि पक्षी मकई के दाने को नहीं खा पाएंगे।

यह भी पढ़े- वाह, ये तो कमाल है, खेती के दो काम एक साथ हो जाएंगे, हर किसान के हाथ में होने चाहिए, Video में देखें किसानों के लिए उपयोगी ये कृषि उपकरण

देखें Video

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान ने मक्के के दानों को पंछी से बचाने के लिए कमाल का दिमाग चलाया है। दरअसल, किसान ने प्लास्टिक की बोतलों को काटकर मकई के दोनों को ढक दिया है। जिससे पक्षी अब प्लास्टिक की परत को पार करके ही मकई के दानों को खा सकते हैं। लेकिन प्लास्टिक की जो बोतले आती है वह बहुत मजबूत होती है, तो मकई के दानों तक पक्षी नहीं पहुंच पाएंगे और मकई का दाना बिलकुल सुरक्षित रहेगा।

लेकिन यहां पर कई लोगों ने इस वीडियो की निंदा भी की है। जिसमें कुछ लोगों का कहना है कि इसमें रखने से मक्का बड़ा कैसे होगा और इतने सारे बोतल कैसे मिलेंगे। देखिए वीडियो में और समझिये क्या यह जुगाड़ काम का है या फिर बस मजे के लिए है।

यह भी पढ़े- कमाल है बत्तखों की फौज बचा रही कीटनाशक का पैसा, वायरल Video में देखें किसानों के लिए ये बचत की तरकीब

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद