टनाटन जुगाड़, मक्का को चिडिया से बचाने के आएगा काम, Video में देखें सस्ता जुगाड़ कैसे करेगा धमाल। जिससे आप भी इसे कर सके इस्तेमाल।
मक्का को चिडिया से बचाने का जुगाड़
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक शानदार जुगाड़ लेकर आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं मक्के की खेती का सीजन चल रहा है और मक्के की फसल को चिड़िया बंदर आदि से बचाने के लिए आपको बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। खेतों में जाना पड़ता है चिड़िया भागना पड़ता है, चिल्लाना पड़ता है, हल्ला करना पड़ता है। लेकिन इस जुगाड़ के बाद आप को इन सब कामों से छुट्टी मिल जाएगी। आप घर में आराम से बैठ सकेंगे और खेतों की सुरक्षा यह सस्ता जुगाड़ करेगा। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल हुआ है।
सस्ता जुगाड़ किन चीजों से बनेगा
इस सस्ते जुगाड़ को बनाना बहुत ही आसान है। कोई भी इसे बना सकता है। इसे बनाने के लिए आप किसी पुराने पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप प्लास्टिक का पंखा लेंगे तो यह बेहतरीन तरीके से काम करेगा। प्लास्टिक का पक्का पंखा थोड़ी बहुत भी हवा चलेगी वह तेज तेज घूमेगा। जिसके बाद उसके पीछे लगे बर्तन और कंकर के वजह से तेज-तेज आवाज उत्पन्न होगी।
इस तरह यहां पर आपको एक पुराना प्लास्टिक का पंखा, एक बर्तन आप कटोरी-प्लेट कुछ भी ले सकते हैं या फिर किसी भी पुराने लोहे के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आपको एक लकड़ी और तार लेना है। यह सारी चीज एक किसान के घर में आराम से मिल जाती है।
यह भी देखें – सब्जियों की निराई-गुड़ाई के लिए बन्दे ने बनाया कमाल का जुगाड़, घंटो का काम होगा मिनटों में, Video में देखें कैसे
Video में देखें कैसे करेगा काम
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं यह जुगाड़ बहुत शानदार तरीके से काम कर रहा है। हाँ हो सकता है आपने यह जुगाड़ पहले भी देखा हो। लेकिन आज हम इसके बारे में एक बार फिर से जानकारी दे रहे हैं। क्योंकि मक्के की खेती का सीजन चल रहा है और किसानों के इस जुगाड़ की आवश्यकता है।
तब बताइये आपको ये जुगाड़ कैसा लगा। अगर सस्ता टिकाऊ और काम का लगा तो अन्य किसानों के साथ लेख साझा करें।
यह भी देखें- पेड़ के चोटी से फल होंगे हाथों में, कबाड़ का जुगाड़ मचा देगा बवाल, Video में देखें कैसे करेगा काम