मस्त जुगाड़ ने मचाया बवाल, मक्के की फसल में बिना मेहनत डल रही खाद, देखिये Video में किसान का देसी जुगाड़। फिर होगा घंटो का काम मिनटों में।
किसान के देसी जुगाड़
सोशल मीडिया पर खेती-किसानी से जुड़े देसी जुगाड़ के वीडियो समय-समय पर वायरल होते रहते हैं, और इन वीडियो को खूब पसंद भी किया जाता है। क्योंकि खेती के काम को इनसे आसान किया जा सकता है। इससे किसानों का काम, कम मेहनत और खर्चे में निपट जाता है, तो चलिए आज जानते हैं मक्के की खेती में खाद छिड़कने के लिए कौन-सा जुगाड़ आया है।
मक्के की फसल में बिना मेहनत डलेगी खाद
खरीफ की फसल में कई किसान मक्के की भी खेती करते हैं। मक्के की फसल से बढ़िया उपज लेने के लिए किसान खाद डालते हैं, जो की मेहनत का काम होता है। लेकिन इस काम को आप बिना मेहनत जल्दी से कर सकते है। मक्के की रोपाई एक कतार में की जाती है जिसका फायदा उठाकर किसान ने गजब का दिमाग चलाया है, और एक जबरदस्त जुगाड़ बना दिया है।
दरअसल वह ट्रैक्टर के जरिए पूरे खेत में खाद छिड़क रहे हैं। जिसमें उन्होंने ट्रैक्टर के पीछे कल्टीवेटर लगा रखा है, फिर उसके दोनों साइड ड्रम बांध दिए गए हैं, और इन ड्रमों में खाद भर कर पाइप के जरिए खेत में खाद डाला जा रहा है। जिससे एक समान मात्रा में पूरे खेत में खाद गिर रही है।
यह भी देखें- शानदार-जानदार, घास हटाने के लिए इससे बढ़िया मशीन और क्या होगी, Video में देखें मिनटों में खरपतवार हटाने की तरकीब
देखिये Video में किसान का देसी जुगाड़
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं, मक्के की फसल में किस तरह किसान ट्रैक्टर की मदद से खाद डाल रहा है। तो इस जुगाड़ का अगर किसान भाई इस्तेमाल करते हैं तो बड़े से बड़े खेत में कुछ ही मिनट में खाद छिड़क सकते हैं। जिससे पैदल चल कर हाथो से धूप में खाद नहीं डालना पड़ेगा।
मक्के की खेती में कई किसान जूट हुए है तो अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो अन्य किसानों को शेयर करके खाद छिड़कने के काम को आसान करने में उनकी मदद कर सकते है।
यह भी देखें- खतरनाक धान रोपने का जुगाड़, Video देख नहीं रुक रही हंसी, कुछ बोले शुक्रिया भाई, अब फटाफट लगाऊंगा मै भी धान