मक्का के खेत में चिड़ियाँ, बंदर और चोरो की नो एंट्री, ऐसा जुगाड़ सबकी कर देगा हवा टाइट, Video देख कहेंगे गजब यार

मक्का के खेत में चिड़ियाँ, बंदर और चोरो की नो एंट्री, ऐसा जुगाड़ सबकी कर देगा हवा टाइट, Video देख कहेंगे गजब यार। चलिए जाने कैसे खेत से जंगली जानवरों को भगाएं किसान।

मक्का के खेत में चिड़ियाँ, बंदर और चोरो की नो एंट्री

मक्का की खेती का सीजन चल रहा है। खेतों में मक्का की फसल तैयार हो चुकी है। फिर जभी फसलों में दाना पड़ने लगता है तो चिड़िया, तोता, मैना से लेकर जंगली जानवर बंदर, सूअर सभी का अटैक होने लगता है। जिससे फसल बचाने के लिए किसानों को रात दिन फसल की तकवारी करनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं जिससे किसान घर में चयन की नींद सो सकेंगे।

ऐसा जुगाड़ सबकी कर देगा हवा टाइट

दरअसल यहां पर एक ऐसा स्पीकर लगा हुआ है जिससे अजीब-अजीब आवाज निकलेंगे। तो जंगली जानवरों को ऐसा लगेगा की फसलों के बीच कोई इंसान है जो की बंदूक चला रहा है। तो वह डर के मारे खेत में नहीं आएंगे। इस स्पीकर से कुत्ते की भौंकने और सूअर के रोने की भी आवाज निकल रही है।

यह भी देखें-50 रु का जुगाड़ 1 एकड़ के खेत से कीड़ों की करेगा छुट्टी, Video में देखें मक्खी नियंत्रण कैसे करेगा काम

Video देख कहेंगे गजब यार

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इसे चलाने के लिए एक सोलर पैनल भी लगा हुआ है। जिसमें से यह चार्ज होकर रात दिन बराबर काम करेगा और आपको खेतों में जाकर फसलों की तकवारी नहीं करनी पड़ेगी। ना इसमें बिजली का खर्चा आएगा। एक बार बस खेत में फिट करना है।

अगर आपको यह जुगाड़ पसंद आया हो तो अपने किसान भाइयों के साथ इस लेख को शेयर करके उन्हें भी इस तरह के जुगाड़ की जानकारी दे सकते हैं।

यह भी देखें- मक्खी भगाने का देसी जुगाड़, घर-गौशाला सभी जगह आएगा काम, Free में होगा काम, विदेशी भी करते है इस्तेमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद