दुधारू गाय-भैंस को कराए इस फल की पत्तियों का सेवन, घर में बहने लगेगी दूध की धाराएं

दुधारू गाय-भैंस को कराए इस फल की पत्तियों का सेवन, आइए इन पत्तों के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है। आज के समय में गाय भैंस का पालन खासतौर पर दूध के लिए किया जाता है लोग गायब भैंस का पालन इसलिए करते हैं ताकि वह इस दूध को घर पर इस्तेमाल किया जाता है या फिर डेरी में बेचा जाता है। पशुपालक ऐसे में गाय-भैंस की दूध देने की क्षमता को बढ़ाने के लिए कई उपाय करते है तो आइए आज हम आपको इसके उपाय बताते है।

दुधारू गाय-भैंस को खिलाए इस फल के पत्ते

भारतीय अनुसंधान परिषद के अनुसार अनानास के पत्तों को वैज्ञानिक तरीकों से प्रिजर्व करके चारा तैयार किया जा सकता है। इस चारे को टोटल मिक्सड राशन यानी कि TMR कहते है। इसके साथ कई प्रकार के खाद्य पदार्थों को मिलाया जाता है और पशुओं को आहार के रूप में दिया जाता है।

TMR चेहरे के साथ में सबूत कपास के बीज, अनाज, प्रोटीन, खनिज और विटामिन मिला लिए जाते हैं। आईसीएआर के मुताबिक TMR तैयार करने के लिए अनानास के पत्तों का उपयोग करते हैं इन पत्तों का चारे के रूप में प्रयोग करना बहुत फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़े: जापानी किस्म का यह अमरूद देगा तगड़ा उत्पादन, केवल एक बीघा जमीन में हो जाओगे मालामाल, जाने किस्म का नाम

इन पत्तों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पत्तियां बहुत ज्यादा मात्रा में पाई जाती है इसके साथ ही इसको बेकार मानकर लोग फेंक देते हैं लेकिन इससे पशुओं के लिए चारा तैयार किया जाता है।

आईसीएआर के अनुसार, आपको इन पत्तों को सबसे पहले छाट लेना है जिसके बाद पत्तियों को 100 किलो की मात्रा में इकट्ठा करके इसमें 2 किलो गुड़ को मिला लेना है जिसमें आधा किलो नमक भी ऐड करना है जिसके बाद आपको एयर टाइट बर्तन में बंद करके इसको रख देना होता है कुछ ही दिनों में यह एमटीआर तैयार हो जाता है। इस प्रकार पशुओं के लिए आहार तैयार करके उनको खिलाया जा सकता है।

दुधारू पशुओं के लिए यह चार किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होता है। इस चारे को खिलाने से पशुओं के दूध देने की क्षमता बढ़ती है इतना ही नहीं 1.5 लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसके साथ ही दूध में फैट की मात्रा 0.3 से लेकर 0.5% तक बढ़ जाती है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद