मोगरा के पौधे में फूल नहीं आते है और पौधे की ग्रोथ नहीं होती है तो समझ जाएं की पौधे में पोषक तत्व की कमी हो रही है तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देना है।
घरेलू चीजों से बनायें मोगरा के लिए परफेक्ट खाद
मोगरा का पौधा अपनी खूबसूरती और खुशबूदार फूलों के लिए जाना जाता है इसके पौधे को नुट्रिशन से भरपूर खाद की जरूरत होती है इसलिए समय-समय पर खाद देते रहना चाहिए। मोगरा के पौधे को जैविक खाद देना चाहिए जिससे पौधे को लंबे समय तक पोषक तत्व मिलते रहते है। मोगरा के पौधे में डालने के लिए हम आपको कुछ ऐसी घरेलू खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की मात्रा को बढ़ाते है। ये खाद आपको आपके घर में ही मिल जाएगी। इसमें मौजूद तत्व पौधे के लिए बहुत जरुरी होते है।

अगस्त में डालें मोगरा के पौधे में ये खाद
मोगरा के पौधे के लिए हम गोबर की पुरानी खाद, प्याज और सोयाबीन दाल से बनी खाद के बारे में बता रहे है ये एक जैविक उत्कृष्ट खाद है जो पौधे में फूलों की उपज और गुणवत्ता को बढ़ाती है। गोबर की पुरानी खाद ताजी गोबर खाद की तुलना में बेहतर होती है ये मिट्टी की उर्वरता और जलधारण क्षमता में सुधार करती है जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है प्याज एक बेहतरीन खाद और कीटनाशक का काम करती है प्याज के छिलके में मौजूद फ्लेवोनोइड्स, फिनोल, और टैनिन जैसे यौगिक मोगरा के फूलों की गुणवत्ता, रंग और सुगंध में सुधार करते है। प्याज में एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण भी होते है जो पौधे को बीमारियों और कीटों से बचाते है। सोयाबीन दाल से बनी खाद मैगनेशियम, नाइट्रोजन का एक उत्कृष्ट स्रोत है जो पौधे के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। ये फूलों के आकार और चमक को बढ़ाती है जिससे फूल अधिक आकर्षक दिखते है।
ऐसे करें इस्तेमाल
मोगरा के पौधे में गोबर की पुरानी खाद, प्याज और सोयाबीन दाल से बनी खाद का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गमले की मिट्टी को थोड़ा बाहर निकलना है फिर पौधे में 2 से 3 मुट्ठी गोबर की खाद को डालना है इसके बाद एक छोटी मुट्ठी सोयाबीन दाल को लेकर पाउडर बना लेना है और इस पाउडर को एक लीटर पानी में 2.5 चम्मच डालकर 24 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ देना है 24 बाद इस फर्टिलाइजर में 2 लीटर पानी मिलाकर मोगरा के पौधे में डालना है इसके बाद दूसरे दिन एक छोटी प्याज को काटकर मिक्सर में पीस लेना है और उस पेस्ट को एक लीटर पानी में मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालना है और पत्तियों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में फूल भी खूब आएंगे और कीड़े भी नहीं लगेंगे।