किसानों के लिए लांच हुआ महिंद्रा का अल्फा स्प्रेयर, पेड़ के कोने-कोने में एक समान कीटनाशक छिड़केगा, 600 लीटर की है क्षमता, कीट-बीमारी की करेगा छुट्टी

On: Saturday, September 27, 2025 5:00 PM
अल्फा स्प्रेयर AIROTEC टर्बो 600

किसानों के लिए छिड़काव करना हुआ आसान, मॉडर्न सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी वाला महिंद्रा का अल्फा स्प्रेयर हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खासियत-

महिंद्रा का अल्फा स्प्रेयर

कई किसान बागवानी करते हैं लेकिन अच्छा मुनाफा लेने के लिए उन्हें पेड़ों को कीट रोगों से बचाना पड़ता है। जिसमें बड़े पेड़ों में छिड़काव करना आसान नहीं होता। अगर पुराने तरीको का इस्तेमाल करते हैं तो पेड़ के ऊंचे हिस्सों में छिड़काव नहीं होता है। साथ ही पेड़ के हर एक कोने तक कीटनाशक नहीं पहुंचता है, जिससे कीट रोग की समस्या बढ़ जाती है और फल की गुणवत्ता खराब होती है।

जिसमें महिंद्रा के द्वारा अल्फा स्प्रेयर AIROTEC टर्बो 600 लॉन्च किया गया है जो की बहुत ही ज्यादा अच्छा है। चलिए आपको नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार इस इस स्प्रेयर की खासियत जानें-

  • महिंद्रा का अल्फा स्प्रेयर फल की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत ही अच्छा है, यह पेड़ के हर एक हिस्से में एक समान रूप से छिड़काव करता है।
  • इसमें 600 लीटर की क्षमता वाला टैंक मिलेगा। जिसमें एक बार इतनी दवा भरकर किसान छिड़काव कर सकेंगे। समय की बचत होगी। बार-बार इसे भरना नहीं पड़ेगा।

  • अंगूर-अनार जैसे फलों की खेती करने वाले किसान ऊंचे पेड़ों में छिड़काव के लिए इसका चयन कर सकते हैं। इसका आकार भी छोटा है, जिससे खेत के हर कोने में यह आराम से चल सकेगा।
  • इससे किसानों को मजदूरी का खर्चा बचाने में मदद मिलेगी और श्रम में भी बचत होगी, फसल भी स्वस्थ रहेगी, जिससे अन्य खर्च कम होंगे मुनाफा बढ़ेगा।
  • इसका वजन कम है, हल्का है, जिससे ईंधन खपत भी इसमें कम आती है, और इसे किसी भी ट्रैक्टर के साथ लगाकर चलाया जा सकता है।
  • इसमें 600 मिमी फैन लगा हुआ है। इसमें कोर में एक पावरफुल 75 एलपीएम डायाफॉर्म पंप के साथ 32 मीटर प्रति सेकंड तक एयर प्रोड्यूस होता है। इसमें हाई परफार्मेंस 600 मिमी फैन का फायदा मिलता है।

यह भी पढ़े- खेत में पानी समान रूप से नहीं फैल रहा? तो असमान जमीन के लिए ये मशीन है वरदान, खेत को कर देगी समतल, जानें नाम