Women Entrepreneur: घर से आटा-तेल का काम करके महीने का 80 हजार रु कमा रही राखी जी, लोन लेकर लगाई मशीने

On: Saturday, October 12, 2024 9:00 PM
Women Entrepreneur

Women Entrepreneur: घर से आटा-तेल का काम करके महीने का 80 हजार रु कमा रही राखी जी, लोन लेकर लगाई मशीने। एक साथ खुद करती है सारे काम।

महीने का 80 हजार रु कमा रही राखी जी

अगर आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं, एक उद्यमी बनना चाहते हैं, खुद का व्यवसाय खड़ा करके महीने के 80 से 90 हजार रुपए कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी महिला उद्यमी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनका नाम राखी यादव है और यह मऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। आपको बता दे कि यह अपने घर से काम करके महीने का ₹80000 से लेकर 90000 तक की कमाई कर लेती है। तो चलिए आपको बताते हैं यह क्या काम करती हैं और इन्होंने अपना व्यवसाय कैसे शुरू किया।

लोन लेकर लगाई मशीने

राखी जी आटा पीसने और तेल निकालने का काम करती है जो कि वह अपने घर पर ही करती है। उन्होंने लोन लेकर मशीन लगवाई है। जिससे वह तेल निकालना और आटा पीसने का काम करती है। जिसके लिए इन्होने लोन करीब ₹500000 कर लिया है और मशीन लगाई है। जिसके बाद इन्हें अच्छा खासा फायदा हो रहा है और यह लोन भी आसानी से चुका रही है। चलिए आपको बताते हैं यह पूरा काम खुद से कैसे करती है।

यह भी पढ़े- Farming tips: सिर्फ ₹4 के इस सफेद टुकड़े से सब्जी को कीटो से बचाए, जादुई रिजल्ट मिलेगा, हजारों रु की बचत करके लाखों रु कमाए

एक साथ खुद करती है सारे काम

यह महिला उद्यमी यूं ही नहीं पूरे देश में छाई हुई है। आपको बता दे कि यह सारा काम खुद करती है। आटा पीसने का भी काम करती है। तेल निकालने का भी काम करती है। तेल की पैकिंग भी करती है। साथ ही साथ बाजार में उसे बेंचती भी है। इसके अलावा गांव से उनके जो लोग तेल निकलवाने आते हैं उनका तेल भी निकाल कर देती है और खुद का तेल का पूरा व्यवसाय करते हैं। यानी कि तेल निकालने के लिए सरसों खरीदी है। फिर तेल निकालती है और फिर बाजार में पैक करके उसे बेंच देती है। इसी वजह से इन्हें इतनी ज्यादा कमाई हो रही है।

यह भी पढ़े- Success Story: आंगन से शुरू की सफ़ेद सोने की खेती, 15 हजार लगाकर लाखो रु कमा रहे आज, इनको देखकर पूरे गाँव में हो रही ये खेती

Leave a Comment