महीने का 5 लाख रु बकरी पालन से कमा रहे गौरव, सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी से बदली तकदीर, सरकार से भी मिली मदद

महीने का 5 लाख रु बकरी पालन से कमा रहे गौरव, सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी से बदली तकदीर, सरकार से भी मिली मदद।

महीने का 5 लाख रु बकरी पालन से कमा रहे गौरव

बकरी पालन से तगड़ी कमाई होती है यह हम हवा में नहीं कहते है। यह हकीकत है, बता दे कि बकरी पालन कमाई का एक अच्छा जरिया है। तभी तो आज फिरोजाबाद के गौरव प्रताप सिंह बकरी पालन से हर महीने 4-5 लाख रु कमा रहे है। जिसके लिए उन्होंने सरकारी योजना का लाभ उठाया। लेकिन इससे पहले वह पढाई करते थे। वह प्रोफेसर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। चलिए बताते है वह कैसे बकरी पालन कर रहे है और कौन सी योजना से उन्हें मदद मिली।

ऐसे करते है बकरी पालन

बकरी पालन में मुनाफा तब है जब आप बकरी की बढ़िया नस्ल का चुनाव करें। जिससे बकरी के पालन से उतने ही मेहनत में अधिक मुनाफा हो। जैसे की गौरव जी ने ऐसी बकरी का चयन किया है जो सबसे अधिक मात्रा में दूध देने के लिए जानी जाती है। जी हाँ उन्होंने सानेन बकरी का पालन किया है। यह बकरी हर दिन 4-5 लीटर दूध दे सकती है। देखने में भी सुन्दर होती है। सफेद रंग की होती है।

गौरव जी बकरियों के खाने का भी पूरा ध्यान रखते है। उन्होंने ताजा चारा देने के लिए 20 बीघा जमीन में घास उगाई है। जिससे बकरियों को चारे से बढ़िया पोषण मिले। इसके आलावा उनके रहने के लिए 5 बीघा जमीन रखी है। जिसमें आसानी से वह रह सकते है। यानि की कुल मिलाकर वह 25 बीघा में बकरी पालन कर रहे है। चलिए जानते है दूध की बिक्री कहाँ करते है।

यह भी पढ़े- लागत एक फसल की मुनाफा दो फसल का, एक एकड़ से 10 लाख रु कमाने है तो खेती का ये मॉडल है जबरदस्त, जानिये किसानों की जुबानी

इस सरकारी योजना से मिली प्रेरणा

सरकार कई प्रकार की योजना चला रही है जिससे आर्थिक मदद लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। अगर कोई आगे बढ़ना चाहता है और उसे योजनाओं की जानकारी होती है तो उसे और प्रेरणा मिलती है। जैसे की गौरव जी को जब केंद्र सरकार की नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के बारें में पता चला तो उन्होंने भी इस व्यवसाय के बारें में सोचा और आज उससे वह बढ़िया आमदनी ले रहे है।

बता दे कि उन्होंने करोड़ों रु का गॉट फार्मिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है तभी लाखो में प्रॉफिट हो रहा है। लेकिन बकरी पालन में भी अन्य व्यवसाय की तरह कई चुनौतियां आती है। जिसे समय पर हल करना पड़ता है। उनके स्वास्थ और सफाई का पूरा ध्यान रखना पड़ता है।

यह भी पढ़े- अरे वाह! एक यंत्र करेगा 3 काम, खरपतवार निकालने का गजब जुगाड़, Video में देखें खेती-बागवानी के कैसे आएगा काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद