DAP-एनपीके और टीएसपी खाद की कीमत बढ़ गई है। जिससे किसानों को अब इन खाद की अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं कीमत में कितना इजाफा हुआ है और इसका कारण क्या है-
कच्चे माल के भाव बढ़े
डीएपी खाद का इस्तेमाल हमारे देश में बहुतायत रूप से किसान करते हैं। इससे उन्हें अच्छी पैदावार मिलती है। इसलिए इसकी कीमत भी अधिक रहती है। मगर सरकार इस पर सब्सिडी देती है। जिसकी वजह से किसानों की कीमत बेहद कम पड़ती है। मगर अब डीएपी सहित अन्य दो खाद की कीमत बढ़ने जा रही है। जिससे किसानों के जेब पर असर पड़ेगा।
खाद के दाम बढ़ने का कारण बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जो कच्चे माल है उनकी कीमत बढ़ गई है। जिससे खाद की कीमत भी बढ़ जाएगी। क्योंकि खाद बनाने में जिन कच्चे पदार्थ का इस्तेमाल होता है जैसे कि फास्फोरिक एसिड, अमोनिया उनकी कीमत बढ़ रही है। जिसकी वजह से खाद की भी कीमत बढ़ रही है। चलिए जानते हैं कीमत अब कितनी है, कितने रुपए की बढ़ोतरी हो रही है पहले कितनी थी।
यह भी पढ़े-गेहूं के किसानों के पास आखिरी मौका, दूसरी सिंचाई के साथ यह काली चीज डालें, कल्लो की संख्या होगी बंपर
कितनी बढ़ी डीएपी खाद की कीमत
1 जनवरी 2025 से खाद की कीमत बढ़ जाएगी जिससे किसानों को अब अधिक खेती में लागत आएगी। तब चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार खाद की नई कीमत के बारे में जानते हैं-
- सबसे पहले हम डीएपी खाद की बात कर लेते हैं। डीएपी यानी की डाय अमोनियम फास्फेट। इसकी वर्तमान में 50 किलो बोरी की कीमत 1350 रुपए, जिसमें 240 रुपए की बढ़ोतरी की जा रही है। जिसके बाद अब कीमत 1590 रुपए हो जाएगी। यह कीमत 18% से बढ़ रही है।
- इसके बाद एनपीके 10 26 26 खाद की बात कर लेते हैं तो 50 किलो की बोरी अब 1725 रुपए में मिलेगी। जी हां क्योंकि 1470 रुपए पहले थी। जिसमें 255 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। जिसके बाद अब कीमत 1 जनवरी 2025 से 1725 हो जाएगी।
- वही एनपीके 12 32 16 खाद की बात करें तो इसकी कीमत भी अब 1725 रुपए ही किसानों को पड़ेगी। क्योंकि इसमें भी 255 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। यानी कि अब एनपीके 12 32 16, में 50 किलो की एक बोरी किसानों को 1725 में मिलेगी जो कि पहले 1470 रुपए ही थी।
- टीएसपी (ट्रिपल सुपर फास्फेट) 46% की भी कीमत बढ़ गई है। अब टीएसपी की 50 किलो की बोरी किसानों को 1350 रुपए की पड़ेगी। इसमें सिर्फ ₹50 की बढ़ोतरी हुई है। जी हां पहले ₹1300 की बोरी पड़ती थी अब 1350 रुपए की पड़ेगी।