MP के किसान टमाटर के उत्पादन में नंबर 1 स्थान प्राप्त कर चुके हैं। आत्मनिर्भरता और समृद्धि की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, जिसमें किसानों को टमाटर के बीजों पर 50% सब्सिडी मिल रही है।
टमाटर उत्पादन में नंबर 1 मध्य प्रदेश
MP के किसान टमाटर उत्पादन में नंबर वन हो गए हैं। रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन मध्य प्रदेश में हो रहा है, जिसमें किसानों को बहुत ज़्यादा फायदा हो रहा है। मध्य प्रदेश के टमाटर किसान सम्मान के साथ-साथ देश में पहला स्थान भी प्राप्त कर रहे हैं और खेती से होने वाली आमदनी में वृद्धि कर रहे हैं।
टमाटर के बीजों पर 50% अनुदान
मध्य प्रदेश के किसानों को टमाटर के बीजों पर 50% अनुदान मिल रहा है, जिससे टमाटर की खेती कम लागत वाली हो गई है। बीजों का खर्चा सीधे-सीधे आधा हो रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश में टमाटर के बीजों पर अनुदान सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत दिया जाता है। यह योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत राज्य सरकार की मदद से चलाई जा रही है।टमाटर के अलावा, इस योजना के तहत अन्य सब्जियों के बीजों पर भी 50% अनुदान मिलता है।

PMFME योजना
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन(PMFME) योजना के द्वारा टमाटर आधारित लघु उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिसमें टमाटर के बीज पर 50% अनुदान से किसानों को सरकार से संबल मिल रहा है। पीएम एफएमई योजना का उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता देना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 2021-22 में 1,10,964 हेक्टेयर में टमाटर का उत्पादन हुआ था, वहीं 2024-25 में 1,27,740 हेक्टेयर में टमाटर का उत्पादन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत टमाटर आधारित लघु उद्योगों को लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












