lotus farming: पानी वाली खेती से एक दिन में 5 हजार रु की कमाई, त्योहारों में मालामाल होते है किसान, सरकार भी दे रही मदद।
पानी वाली खेती से कमाई
जमीन में तो सभी किसान खेती करते हैं। लेकिन आज हम पानी वाली खेती की बात कर रहे हैं। जिससे कई किसानों को अच्छी खासी कमाई हो रही है और एक दिन में ₹5000 तक यह काम लेते हैं। त्योहारों में इन किसानों की जेब और ज्यादा भर्ती है। इसके लिए सरकार भी उनकी मदद कर रही है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कमल की खेती के बारे में। जैसा कि आप जानते हैं कमल का फूल अच्छी कीमतों पर बिकता है और त्योहार में कमल की फूलों की कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है।
बिहार में कई किसान कमल की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। लेकिन जहां पर किसानों के पास ज्यादा जगह नहीं है या तालाब के कारण जमीन वाली खेती नहीं कर पा रहे हैं तो वह कमल की खेती कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि एक दिन में ₹5000 कमल की खेती से कैसे किसान कमा सकते हैं और तालाब बनाने के लिए सरकार क्या मदद कर रही है यह भी जानेंगे।
एक दिन 5 हजार रु की कमाई
वह किसान जो तालाब में कमल की खेती करते हैं एक दिन में ₹5000 तक कम से कमा लेते हैं। ज्यादा से ज्यादा की तो यहां पर बात नहीं कर रहे हैं। क्योंकि बिहार के कई किसान बताते हैं कि वह एक दिन में 1000 फूलों की तुड़ाई अपने तालाबों से करते हैं और उन्हें बाजार में₹5 में एक पीस की बिक्री करते हैं। वही बात करें राजस्थान की तो वहां पर ₹50 का एक फूल त्योहारों में बिकता है। इस तरह आप देख सकते हैं कीमत ₹5 से लेकर ₹50 तक पहुंच जाती है।
कमल की खेती में किसानों को अच्छा फायदा है। त्योहारों में जैसे की नवरात्र में कमल की अच्छी कीमत मिलती है। इसके अलावा अन्य त्योहारों में भी दिवाली में कमल की खूब डिमांड बढ़ जाती है।
तालाब पर मिलने वाली सब्सिडी
कमल की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास तालाब होना चाहिए। तालाब नहीं है तो आप तालाब बनवा सकते हैं। सरकार भी तालाब के लिए अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है। जिससे आधा से ज्यादा खर्च सरकार ही उठा लेगी। जी हां आपको बता दे कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत बलराम तालाब योजना के तहत सामान्य वर्ग तक के किसानों को 40% की सब्सिडी मिल रही है। जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा ₹80000 प्राप्त हो जाएंगे। वहीं जिन लोगों के पास पहले से तालाब है उनके लिए कमल की खेती मुनाफे का सौदा है।
यह भी पढ़े- तुलसी का पौधा सूखने से बचाने के लिए 2 फ्री की चीज डालें, पौधा होगा बरगद जैसा घनघोर घना