Lottery Scheme: किसानों की सचमुच लगेगी लॉटरी, कृषि यंत्रो पर मिलेगी भयंकर सब्सिडी, लाभ लेने के लिए 23 अक्टूबर तक करें बुक

Lottery Scheme: किसानों की सचमुच लगेगी लॉटरी, कृषि यंत्रो पर मिलेगी भयंकर सब्सिडी, लाभ लेने के लिए 23 अक्टूबर तक करें बुक।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

किसानों के लिए बड़ी खबर। खेती के काम को आसान बनाने वाले कृषि यंत्र लेने के लिए मिला बढ़िया मौका। बता दे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर भारी सब्सिडी देने का ऐलान किया है। यहाँ पर सिर्फ कृषि यंत्र ही नहीं बल्कि कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर,थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, और हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग आदि पर सब्सिडी दी जा रही है। यह लाभ किसान के परिवार के किसी एक सदस्य को, एक वित्तीय वर्ष में ही मिलेगा।

यहाँ पर बात करें सब्सिडी के प्रतिशत की तो कृषि यंत्रों पर 50% तक, कस्टम हायरिंग सेंटर और हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग पर 40% तक इसके आलावा फार्म मशीनरी बैंक पर 80% तक सब्सिडी का लाभ किसानों को दिया जाएगा।

ई-लॉटरी से किसानों को मिलेगा फायदा

जैसा की हमने बताया किसानों की सचमुच लगेगी लॉटरी। तो बता दे कि यह सब्सिडी का लाभ किसानों को ई-लॉटरी के माध्यम से ही मिलेगा। जिसके लिए उन्हें आवेदन, बुकिंग करना होगा। इसके बाद विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से ज्यादा जब आवेदन आएंगे तब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्ती का चुनाव होगा। इस तरह अधिक आवेदन आने पर किसानों की किश्मत ही काम आएगी।

यह भी पढ़े- Fertilizer for Lemon: सैकड़ो नींबू से भर जाएगा पौधा, माली की बताई ये खाद डालें, पौधे में नींबू की बारिश हो जायेगी, बोरा भरके तोड़ेंगे

यहाँ से करें आवेदन

अगर आप लाभ लेना चाहते है तो आवेदन के लिए कृषि यांत्रीकरण की समस्त योजनाओं के लिए www.agriculture.up.gov.in पर यंत्र पर अनुदान के लिए बुकिंग करें’ लिंक पर क्लिक करें। यहाँ पर 10 हजार रु तक अनुदान वाले सभी कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों के लिए आवेदन कृषि विभाग के पोर्टल पर आप बुकिंग कर पाएंगे। बता दे की आवेदन के लिए 23 अक्टूबर तक का समय है।

जिसमें आवेदन करते समय किसानों को यंत्र के आधार पर निर्धारित बुकिंग रकम ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा। अगर किसान का ई-लॉटरी में चयन नहीं होता है तो बुकिंग रकम वापस मिल जाएगा। यहाँ पर 10,001 से 1,00,000 रु तक अनुदान के लिए कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग रकम 2,500 रुपये रखी गई है। लेकिन अगर 1,00,000 रु से ज्यादा अनुदान के कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग रकम 5 हजार रु रखा गया है।

यह भी पढ़े- गेंहू बोने का ये तरीका देगा बंपर पैदावार, किसानों को कम खर्चे में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिये गेंहु बुवाई की सही विधि

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद