MP के किसानों की निकली लॉटरी, कृषि यंत्र अनुदान योजना की लाभार्थी सूची हुई जारी, ऐसे देखें सूची में अपना नाम

On: Wednesday, October 15, 2025 9:00 AM
कृषि यंत्र अनुदान की लॉटरी सूची में अपना नाम कैसे देखें?

MP के किसानों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि कृषि यंत्र अनुदान योजना की लाभार्थी सूची जारी कर दी गई है।

कृषि यंत्र अनुदान योजना MP

MP के किसानों के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जाते हैं। इसमें लघु और सीमांत किसानों को इकाई लागत का 50 से 60% तक अनुदान मिलता है, जबकि सामान्य और पिछड़ा वर्ग के किसानों को 40 से 50% तक अनुदान प्रदान किया जाता है।

इसके लिए किसानों को कृषि यंत्र पोर्टल पर आवेदन करना होता है। आवेदन के बाद लॉटरी निकाली जाती है और चयनित किसानों की सूची जारी की जाती है। आपको बता दें कि हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर, बेलर, रोटावेटर, मल्चर, हेरो और डिस्क हैरो आदि यंत्रों पर किसानों ने आवेदन किया था। अब लॉटरी की सूची जारी कर दी गई है।

तो चलिए, आपको बताते हैं कि लॉटरी की सूची में किसान अपना नाम कैसे देख सकते हैं। इसके बाद हम जानेंगे कि जिन किसानों का चयन हुआ है, उन्हें भौतिक सत्यापन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज तैयार रखने होंगे।

कृषि यंत्र अनुदान की लॉटरी सूची में अपना नाम कैसे देखें?

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत निकाली गई लॉटरी सूची में अपना नाम देखने के लिए किसानों को कृषि कल्याण एवं कृषि विभाग, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/ पर जाना होगा।

यहां पर संचालक कृषि अभियांत्रिकी विभाग पर क्लिक करना होगा। फिर लॉटरी परिणाम वाले कॉलम का चयन करना होगा। इसके पश्चात मांगी गई जानकारी को सही-सही भरना होगा और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जिलेवार सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।

भौतिक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज

चयनित किसानों को भौतिक सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने होंगे-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • डिमांड ड्राफ्ट (DD) की कॉपी
  • खसरा-खतौनी
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आप SC/ST वर्ग से हैं)

सब्सिडी की राशि मिलने की प्रक्रिया

किसान भाइयों, जैसे ही विभाग द्वारा सत्यापन का कार्य पूरा होता है, सब्सिडी की राशि किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दी जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक डेढ़ महीने का समय लग सकता है।

प्रतीक्षा सूची या नाम न आने की स्थिति में क्या करें?

जिन किसानों का नाम लॉटरी सूची में नहीं आया है, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यदि उन्होंने डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाकर राशि जमा की थी, तो वह राशि उन्हें वापस मिल जाएगी। वहीं जिन किसानों के नाम प्रतीक्षा सूची में हैं, उनके पैसे भी वापस मिल जाएंगे यदि वे वापसी के लिए आवेदन करते हैं।

यह भी पढ़े- रिकॉर्ड तोड़ ट्रैक्टर खरीद रहे किसान, GST दर घटने से बढ़ी डिमांड, जानिए कितना सस्ता पड़ रहा किसानों को ट्रैक्टर