MP के किसानों को संरक्षित खेती (MIDH) के अंतर्गत पॉलीहाउस, शेड नेट और प्लास्टिक मल्चिंग का लाभ मिलेगा, इसकी लॉटरी निकल आई है। इसमें चयनित किसानों के नाम भी शामिल हैं। तो चलिए देखते हैं सूची।
संरक्षित खेती (MIDH)
मध्य प्रदेश में जिन किसानों ने संरक्षित खेती (MIDH) के अंतर्गत पॉलीहाउस, शेड नेट, प्लास्टिक मल्चिंग के अलावा फल और सब्जियों की खेती, जरबेरा, गुलाब, गुलदाउदी, लिलियम फूल की खेती आदि के लिए आवेदन किया था, उन्हें बता दें कि लॉटरी निकाल दी गई है। यह लॉटरी 1 सितंबर 2025 को निकाली गई है। इसमें चयनित किसानों के साथ-साथ वेटिंग लिस्ट में शामिल किसानों के नाम भी दिए गए हैं।
अब नीचे दिए बिंदुओं के अनुसार जानते हैं कि संरक्षित खेती के अंतर्गत किस फसल या कृषि यंत्र के लिए, कितने किसानों को, किस जिले से, कितनी अनुदान राशि का लाभ मिला है और उनका चयन हुआ है या नहीं।
पॉलीहाउस के लिए लॉटरी द्वारा चुने गए किसानों के नाम
पॉलीहाउस के लिए तकरीबन 49 किसानों के नाम आए हैं। इस सूची https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF में आप जिलेवार और किसान का नाम, वर्ग तथा अनुदान की राशि कितनी मिली है, इसकी जानकारी देख सकते हैं। इसमें सभी चयनित किसानों के नाम स्पष्ट रूप से दिए गए हैं।
शेड नेट के लिए लॉटरी में चुने गए किसानों के नाम
शेड नेट के लिए लगभग 89 किसानों के नाम इस सूची में शामिल हैं। इसमें जिन किसानों ने 2500 वर्ग मीटर वाले नेट हाउस के लिए आवेदन किया था उनको 8.87 लाख रु का अनुदान दिया गया है। इस सूची में अधिकतर किसान वेटिंग लिस्ट में हैं, लेकिन कई किसानों का चयन भी हुआ है। इसमें सामान्य और अनुसूचित जाति के किसानों के नाम दिए गए हैं, जिन्हें आप सूची https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF खोलकर पढ़ सकते हैं।
प्लास्टिक मल्चिंग के लिए लॉटरी में चुने गए किसानों के नाम
प्लास्टिक मल्चिंग के लिए 663 किसानों को चुना गया है। इसमें कई किसान वेटिंग लिस्ट में हैं, जबकि कुछ किसानों का चयन हो गया है। इस लिंक के माध्यम से आप सूची देख सकते हैं, जिसमें सभी किसानों का नाम दिया गया है। साथ ही, उन्हें कितनी अनुदान राशि मिली है, यह भी बताया गया है। इसमें https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF जिले, विकासखंड, पंजीकृत क्रमांक, किसान का नाम, पिता का नाम, वर्ग, अनुदान की राशि और कितने रकबे के लिए अनुदान मिला है, यह सारी जानकारी देख सकते हैं।
संरक्षित फसलों के लिए अनुदान का लाभ इन किसनों को मिला
- इसके अलावा संरक्षित खेती के अंतर्गत किसानों को उच्च मूल्य के फल और सब्जियों की खेती के लिए https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF ,
- गुलाब, गुलदाउदी और लिलियम की खेती- https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF,
- सब्जी फसलों के लिए सहायता प्रणाली- https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF,
- जरबेरा- https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF/आदि के लिए किए गए आवेदनों की लॉटरी भी निकाली गई है। इन्हें आप दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
यह भी पढ़े- MP में 20 लाख किसानों को मिलेगा सोलर पावर पंप, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद