MP में जिन्होंने मधुमक्खी पालन योजना के तहत आवेदन किया था, वे अब जान सकते हैं कि उन्हें लाभ मिला है या नहीं। क्योंकि लॉटरी 1 सितंबर 2025 को निकाली गई है।
मधुमक्खी पालन (MIDH)
मधुमक्खी पालन कमाई का एक अच्छा तरीका है। इसीलिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार इसे प्रोत्साहित कर रही है। सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है तथा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस योजना में 40% तक अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए बहुत लोगों ने आवेदन किया था। अब लाभार्थियों की सूची जारी हो गई है। बता दें कि 1 सितंबर 2025 को चयनित और वेटिंग सूची दोनों निकाली गई हैं। तो चलिए जानते हैं लॉटरी द्वारा चुने गए कृषकों के नाम। सूची में उनका नाम, पिता का नाम, वर्ग, फसल और मिलने वाली अनुदान राशि भी बताई गई है।
नीचे लिखे 3 बिंदुओं के अनुसार जानें मधुमुखी का छत्ता, शहद निकालने का उपकरण, और मधुमक्खी के छत्तों की एक इकाई के लिए किन व्यक्तियों के नाम है। जिसमें तीन अलग-अलग सूची है-
मधुमुखी का छत्ता (Bee Hive)- फसल के लिए चयनित किसान
इस लिंक https://mpfsts.mp.gov.in/mphd के जरिए आप देख सकते हैं कि Bee Hive फसल के लिए किन किसानों का नाम आया हुआ है। आपको बता दें कि उज्जैन जिले से 6 किसानों का सूचि में नाम है। इन्हें कुल अनुदान राशि 8,000 रुपए से लेकर 56,000 रुपए तक स्वीकृत की गई है। इसमें वेटिंग हितग्राहियों की स्थिति बताई गई है।

शहद निकालने का उपकरण (4 फ्रेम) /HoneyExtractorEquipment-
इस सूची https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF/ में दो लोगों का नाम है। इनमें नाम, वर्ग, फसल का नाम और अनुदान की राशि (8,000 रुपए) बताई गई है। इनमें से एक व्यक्ति का चयन हो चुका है और एक व्यक्ति वेटिंग सूची में है। आप क्लिक करके नाम देख सकते हैं।
मधुमक्खी के छत्तों की एक इकाई/कॉलोनियों वाले 8 फ्रेमों के बक्से
इसमें https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF कुल 11 व्यक्तियों का नाम शामिल है। इनमें से केवल एक व्यक्ति चयनित है, जबकि बाकी सभी वेटिंग सूची में हैं। इस श्रेणी में अनुदान राशि 1,600 रुपए से लेकर 1,13,600 रुपए तक दी जानी है। इसमें सामान्य और अनुसूचित जाति वर्ग के लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़े- UP के किसानों को चना, मटर और मसूर के बीज मुफ्त में मिल रहे, 1 सितंबर से यहां करें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद