10वीं फेल ने शहर में बजाया डंका, खेती से 2 लाख रु कमाई कर दिखा दिया जलवा, जानिये किस खेती से होंगे मालामाल

10वीं फेल ने शहर में बजाया डंका, खेती से 2 लाख रु कमाई कर दिखा दिया जलवा, जानिये किस खेती से होंगे मालामाल। इस लेख हम खेती में सफल किसान की कहानी जानेंगे, जिससे आप भी लाखो की कमाई एक सीजन में कर पाएंगे।

पढ़ाई में हार हुई लेकिन खेती में सफल हुए

अगर कुछ कर दिखाने का जुनून हो तो फिर पढ़ाई और डिग्री भी मायने नहीं रखती है। ऐसे ही एक सफल किसान की हम कहानी जानने जा रहे हैं जिनका नाम दुर्गेश है, और यह शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि यह पढ़ाई में अच्छे नहीं थे जिसके कारण इन्हें समाज से ताने भी सुनने को मिलते थे। क्योंकि यह दसवीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा में फेल हो चुके थे। लेकिन इन्होंने ठान लिया था कि मै जीवन में कुछ करके दिखाऊंगा, कुछ बड़ा ही करूंगा और ऐसा ही इन्होंने कर दिया।

जी हां आपको बता दे कि इन्होंने खेती से एक सीजन में दो लाख रुपए की कमाई की है। जिसमें उन्होंने दो चीजों की खेती। चलिए जानते है उन्होंने किसकी खेती की और कितने एकड़ में की कितना निवेश किया।

इस खेती से एक सीजन में लाखो की कमाई

किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमें उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए। जैसा कि दुर्गेश जी ने खेती शुरू करने से पहले कृषि विभाग से इस बारे में चर्चा की और उन्होंने बागवानी करने की ठानी। जिसमें बताया जा रहा है कि वह कद्दू और मिर्च की खेती करके उसमें सफलता प्राप्त की। बता दे कि उन्होंने अपनी पुरानी जमीन में ही कद्दू और मिर्च की खेती शुरू की और आज उससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

जिसमें उनका कहना है कि वह एक-एक बीघे में क्रमशः कद्दू और हरी मिर्च की खेती की। जिसमें वह नाली बनाकर बीजों की रोपाई करके कद्दू की खेती कर रहे हैं। जिनके बीच की दूरी 15 से 20 सेंटीमीटर उन्होंने रखी है, और मिर्च लगाते समय उन्होंने एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी तकरीबन 30-40 सेंटीमीटर रखी है। जिससे पौधे अच्छे से बढ़ रहे हैं, और अच्छी मात्रा में मिर्ची भी दे रहे हैं। जिससे उन्हें कमाई हो रही है। इसके अलावा अनावश्यक घास को भी समय-समय पर निकालें और सिंचाई का पूरा ध्यान रखे। चलिए अब जानते हैं कि उन्हें इस खेती में कितना निवेश किया है और उससे कितनी कमाई हो रही है।

10वीं फेल ने शहर में बजाया डंका, खेती से 2 लाख रु कमाई कर दिखा दिया जलवा, जानिये किस खेती से होंगे मालामाल

यह भी पढ़े- मुनाफे का सौदा बन सकती है मई में इन 5 सब्जियों की खेती, किसानी या किचन गार्डनिंग का शौक है तो जरूर जाने इनके बारें में

कद्दू-मिर्च की खेती में निवेश और कमाई

खेती में भी अच्छा खासा खर्चा आता है। लेकिन खेती में कमाई भी है। यही वजह है कि आजकल बिना पढ़े लोग तो खेती कर ही रहे हैं, साथ ही पढ़े लिखे लोग भी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर वापस आकर खेती शुरू कर रहे हैं। वही जिनके पास जमीन नहीं है वह जमीन लीज पर लेकर खेती कर रहे है। लेकिन दुर्गेश जी के पास तो पुश्तैनी जमीन थी। जिसमें दो बीघा में उन्होंने खेती की लेकिन फिर भी बीज, खाद इत्यादि का खर्चा आता ही है।

जिसमें उन्होंने बताया कि करीब ₹50000 उनको खर्च करने पड़ते हैं। जिससे उन्हें लगभग ₹200000 तक की कमाई हो जाती है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि वह रायबरेली के बाजार में अपने उपज की बिक्री करते हैं। इस तरह आप देख सकते हैं कि खेती में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। एक सीजन में लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है। इस तरह हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख से जरूर कुछ सीख मिली होगी।

यह भी पढ़े- 1 इंच नहीं थी जमीन, खेती के जुनून से 3 करोड़ रु एक सीजन में कमा रहे, जानिये खरबूजे की खेती में सफल किसान की कहानी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद