मुर्गी पालन करने का बना रहे मन तो यहां मिलेगा लोन और सब्सिडी, पैसों के होगी पूरी व्यवस्था, जानिए सरकारी योजनाओं के नाम

मुर्गी पालन करने में आने वाली लागत को कम करने के लिए लोन दिया जा रहा है, जिसके लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं चल रही है जिससे सब्सिडी प्राप्त होती है-

मुर्गी पालन

मुर्गी पालन कमाई का एक अच्छा विकल्प है। मुर्गा के साथ-साथ अंडे की भी बिक्री कर सकते है। यह प्रोटीन के अच्छे श्रोत है। जिसकी रोजाना हर घर में डिमांड रहती है। मुर्गी पालन करके खुद तो कमाई कर ही सकते हैं, साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं। इसीलिए सरकार भी मुर्गी पालन के लिए सहायता दे रही हैं, मुर्गी पालन में जो भी खर्चा आता है वह कम करने के लिए सरकार लोन देती है, साथ ही सब्सिडी भी मिलती है, तो चलिए जानते हैं लोन कहां से ले सकते हैं।

मुर्गी पालन के लिए लोन

मुर्गी पालन के लिए लोन चाहिए तो चलिए नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार कुछ विकल्प जानते हैं-

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत मुर्गी पालन के लिए लोन मिलता है। यह योजना गैर-कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। कृषि से जुड़ी गतिविधियाँ जैसे मुर्गी पालन के लिए इस योजना की मदद ले सकते है।
  • किसान कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) से मुर्गी पालन के लिए लोन मिल सकता है।
  • इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड से भी मुर्गी पालन के लिए लोन ले सकते हैं।
  • साथ ही आपको बता दे की किसान क्रेडिट कार्ड से भी मुर्गी पालन के लिए लोन मिल जाएगा।
  • केसीसी द्वारा भी मुर्गी पालन के लिए बैंक कार्यशील पूंजी सब्सिडी में मिलती है।

मुर्गी पालको को विभिन्न राज्य सरकार भी विकास योजना के तहत सब्सिडी और लोन कम ब्याज दरों में देती है।

यह भी पढ़े- इस योजना के तहत महिलाओं को गाय-भैंस खरीदने के लिए 4 लाख 84 हजार रु दे रही सरकार, सीधा खाते में आएंगे पैसे जानिए योजना

मुर्गी पालन के लिए सब्सिडी

मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो आपको बता दे की नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के तहत सब्सिडी मिलती है। जिसमें 1000 देसी नस्ल की मुर्गी और करीब 50 मुर्गों का पालन करने पर 50 लाख तक के प्रोजेक्ट में 50% सरकार सब्सिडी देगी। यानी कि किसान को 25 लाख रुपए यहां पर अनुदान के रूप में प्राप्त होंगे। राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का उद्देश्य पशुधन क्षेत्र को बढ़ावा देना है, रोजगार पैदा करना है। पोल्ट्री फार्मिंग के लिए यह शानदार योजना है, पूंजी निवेश का 50% अनुदान, बैंक ऋण और सब्सिडी का लाभ इसमें मिलता है।

यह भी पढ़े- ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए ₹3 लाख दे रही सरकार, इस दुर्लभ फल से किसान होंगे मालामाल, तीन किस्तों में मिलता है अनुदान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment