पौष्टिकता के मामले में लीची भी फेल है इस फल के आगे, बाजार में बिकता है 400 रूपए किलो खेती से होगी लाखों की कमाई, जाने नाम

On: Monday, January 6, 2025 6:07 PM
पौष्टिकता के मामले में लीची भी फेल है इस फल के आगे, बाजार में बिकता है 400 रूपए किलो खेती से होगी लाखों की कमाई, जाने नाम

इस फल की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है ये फल दिखने में एकदम लीची की तरह होता है। तो चलिए जानते है कौन साल फल है।

कमाई के मामले में लीची भी फेल है इसके आगे

आज हम आपको एक ऐसे फल की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा लाभ की साबित होती है इस फल की डिमांड बाजार में लीची से भी कई गुना ज्यादा मात्रा में होती है ये फल दिखने में अंदर से लीची की तरह होता है लेकिन इसका स्वाद लीची के मुकाबले बहुत ज्यादा जबरदस्त होता है। आप इस फल की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है लौंगन फल की खेती की लौंगन फल की खेती बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: जनवरी में गुलाब के पौधे की ऐसे करें देखरेख, हर डाल में खूब खिलेंगे फूल बस पौधे में डालें माली की बताई ये चीज

लौंगन फल की खेती

अगर लौंगन फल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लौंगन फल की खेती के लिए एक साल पुराने पौधे को लिया जा सकता है इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है पौधे से पौधे के बीच करीब 8 से 10 मीटर की दूरी रखनी चाहिए। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के बाद इसके पेड़ में करीब 4 से 5 साल में फल आना शुरू हो जाते है।

कितनी होगी कमाई

अगर लौंगन फल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है और लौंगन लीची के सीज़न खत्म होने के एक महीने बाद तक मार्केट में उपलब्ध होता है। बाजार में लौंगन फल की कीमत करीब 400 रूपए प्रति किलो तक होती है एक एकड़ में लौंगन फल की खेती करने से करीब सालाना 10 से 15 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। लौंगन फल की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Agriculture Tips: गेहूं फसल में फुटाव और कल्ले की दोगुना तेजी से होगी बेशुमार वृद्धि, बस डालें ये खाद बालियों से भर जाएगा खेत

Leave a Comment