गर्मियों में इन रंग-बिरंगे फूलों से भरे बगिया, आँखों को मिलेगी ठंडक, भीषण गर्मी में भी बगिया दिखेगी फूलों से लदी

गर्मियों में इन रंग-बिरंगे फूलों से भरे बगिया, आँखों को मिलेगी ठंडक, भीषण गर्मी में भी बगिया दिखेगी फूलों से लदी। चारो तरफ दिखेगी हरियाली।

गर्मियों में खिलने वाले फूल

बागवानी करने वाले ज्यादातर लोगों को यह समस्या होती है कि गर्मियों में उनके बगिये के फूल सूख जाते हैं। वहीं कुछ लोगों को गर्मियों में फूल ना खिलने की समस्या आती है। इसीलिए आज हम जानेंगे कि आप गर्मियों में कौन-से फूल लगाए जिसमें वह ज्यादा फूल दें। क्योंकि गर्मियों में भी बहुत सारे ऐसे फूल है, जिनमे कम देखरेख में भी ज्यादा फूल देने की खासियत होती है। तो चलिए ऐसे कुछ फूल के पौधों के नाम जानते हैं जिन्हें लगाकर आप गर्मियों में बगिये को हरा भरा बनाने के साथ फूलों से सजा सकते हैं।

गर्मियों में इन रंग-बिरंगे फूलों से भरे बगिया, आँखों को मिलेगी ठंडक, भीषण गर्मी में भी बगिया दिखेगी फूलों से लदी

यह भी पढ़े- केसर की तरह बेशकीमती है ये केसर आम, 200 रु किलों बेच किसान हो रहे अमीर, जानिये केसर आम की खासियत

गर्मियों में इन रंग-बिरंगे फूलों से भरे बगिया

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार गर्मी में खिलने वाले फूलों के नाम और खासियत जानिए।

  • बालासम फुल गर्मियों में खिलता है, और इससे घर का माहौल बिल्कुल ठंडा हो जाता है। यह ग्रीष्म, पतझड़ के साथ बसंत ऋतु में खिलने वाला फूल है। जबकि ज्यादा ठंड के समय यह फूल मर जाता है। लेकिन गर्मियों में बढ़िया फूल देगा। थोड़ी सी भी इसकी मिट्टी में नम रहेगी, यानी कि आप थोड़ा भी पाने उसको देंगे तो भी यह गर्मियों में सूखेगा नहीं। बल्कि बढ़िया लाल फूल देगा। इस फूल को आप बीजों के द्वारा लगा सकते हैं। इसे घर के भीतर के साथ बाहर भी लगाया जा सकता है।
  • ऑरेंज ट्रम्पेट वाइन / टेकोमा (कैम्पिसिस रेडिकेंस) फूल भी गर्मियों में बेहद ख़ूबसूरत लगते है। यह भीषण गर्मी में भी खिले रहते है। इन्हे देखकर लगता है जैसे ये प्लास्टिक के फूल है। यह इतने ज्यादा सुन्दर होते है।
  • इसके अलावा गुड़हल का फूल भी बहुत बढ़िया होता है। यह आपको कई रंगों में देखने को मिल जाएगा। इसे गमले के साथ-साथ बाहर जमीन पर भी लगा सकते हैं। यह ढेर सारे फूल देगा। इसे गर्मी का बिल्कुल असर नहीं होता। यह पौधा गर्मियों में बिल्कुल फूलों से भर जाता है।
  • वही सूरजमुखी भी गर्मियों में बहुत सुंदर खिलते हैं। आप सूरजमुखी साल में तीन बार लगा सकते हैं, और अच्छे फूल ले सकते हैं। सूरजमुखी का पौधा लंबे समय तक खिला रहता है।
  • इसके अलावा गेंदा भी लगाना बहुत आसान है। हर मौसम में गेंदे का फूल लगा सकते हैं। जो की देखने में भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। बस इन्हें समय पर पानी की आवश्यकता होती है।
  • गर्मियों में Bougainvillea (बोगनवेलिया) भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। कुछ लोग इसे कागज फूल के नाम से भी जानते हैं। यह आपको गुलाबी, सफेद कई रंगों में देखने को मिल जाएगा। जो की बेहद खूबसूरत लगता है। दरअसल एक बेल वाला फूल है। जिसमें पत्तियों से ज्यादा फूल आते हैं, और गर्मियों में इसको देखकर हर किसी की आंखें रुक जाती हैं।

यह भी पढ़े- बासमती धान की ये 5 बेहतरीन किस्मे, भरेंगी तिजोरी, देश के साथ विदेशो से मिलेगी दोगुनी कीमत, जानिये नाम और खेती का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद