ये लिक्विड फर्टिलाइजर फल सब्जियों जैसे सभी पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।
सब्जियों में जबरदस्त फ्रूटिंग का राज है एंजाइम
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने घर की छत बगीचे बालकनी में तरह तरह की सब्जियां, फूल, फल के पौधे लगाना पसंद करते है और पौधों में कीट रोग के लिए अलग और पैदावार बढ़ाने के लिए अलग खाद का इस्तेमाल करते है। आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो न केवल फल सब्जियों की उपज को बढ़ाता है बल्कि पौधों को कीट रोग की समस्या से भी कोसों दूर रखता है। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित साबित होते है।

सब्जियों के पौधों में डालें ये लिक्विड खाद
बगीचे में लगे फल तथा सब्जियों के पौधों में डालने के लिए हम आपको प्याज के छिलकों और फिटकरी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है प्याज के छिलके पौधों में एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में काम करते है जिससे पौधों की वृद्धि दोगुना तेजी से होती है प्याज के छिलकों में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, तांबा और लोहा जैसे तत्व होते है जो पौधों के लिए आवश्यक होते है ये मिट्टी को पोषक तत्व प्रदान करता है जिससे पौधे में फल सब्जियों की उपज कई गुना बढ़ जाती है साथ ही ये पौधों को बिमारियों और कीटों से मुक्त रखता है क्योकि प्याज के छिलकों में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है। फिटकरी मिट्टी के PH स्तर को संतुलित रखती है फिटकरी एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो पौधों को कीड़ों और बीमारियों से बचाता है। फिटकरी में एल्युमिनियम और पोटैशियम सल्फेट जैसे तत्व होते है जो पौधों में जबरदस्त फ्रूटिंग के लिए बहुत आवश्यक होते है साथ ही ये पौधों में फूलों की संख्या और आकार को बढ़ाता है।
कैसे करें उपयोग
बगीचे में लगे फल और सब्जियों के पौधों में प्याज के छिलकों और फिटकरी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में प्याज के छिलके और एक टुकड़ा फिटकरी का डालकर 3 दिन के लिए छोड़ देना है फिर इस फर्टिलाइजर को छानकर उसमे 10 गुना ओर पानी मिलाकर सभी फल सब्जियों के पौधों डालना है ऐसा करने से पौधों को महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पैदावार जबरदस्त होगी।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













