सब्जी के किसानों को जीवन दे रही है यह लाइट, फसल की बनी है बॉडीगार्ड, सब्जी में अब कीड़े नहीं लगते

On: Friday, August 22, 2025 9:00 AM
सब्जी को कीड़ों से बचाने की लाइट

सब्जी की खेती करने वाले किसान अगर सब्जियों में कीड़े लगने की समस्या से परेशान हैं, तो चलिए एक ऐसी लाइट के बारे में बताते हैं जो फसल की सुरक्षा करेगी।

सब्जी की खेती से किसान अच्छी कमाई कर लेते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सब्जी की गुणवत्ता अच्छी मिलनी चाहिए और उत्पादन भी ज्यादा होना चाहिए। अगर सब्जी के पौधे, फूल या फलों में कीड़े लग जाते हैं तो उत्पादन घट जाता है और जो उत्पादन मिलता है उसकी गुणवत्ता खराब हो जाती है। अगर फल में छेद हो, दाग लगे हों या कीड़े लगे हों, तो किसानों को उसका अच्छा दाम नहीं मिलता। ग्राहक ऐसी सब्जी खरीदना पसंद नहीं करते, जिससे किसानों को सीधा नुकसान होता है।

यही कारण है कि किसान कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे न केवल फसल पर बल्कि मिट्टी पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए अब किसान इस नई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सब्जी को कीड़ों से बचाने की लाइट

सब्जी को कीड़ों से बचाने के लिए किसान सोलर लाइट ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फसल को कीड़ों से बचाता है। इसे चलाने के लिए किसी चीज़ की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि यह धूप से चार्ज होता है और सोलर पावर से चलता है। इसके लिए बिजली की जरूरत नहीं है, इसलिए अलग से कोई खर्चा भी नहीं आता। अगर किसान इस लाइट को खेत में लगा दें तो यह मुफ्त में चलती रहती है और कीटों को फसल से दूर रखती है।

यह भी पढ़े- MP के इन जिलों के किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए 1.5 लाख रुपए मिल रहे, जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा है उद्देश्य

यह जुगाड़ कैसे करेगा काम

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है यह सोलर लाइट ट्रैप है। इसमें रोशनी निकलती है, जिसे देखकर कीट आकर्षित होते हैं और इसमें फँस जाते हैं। यह एक तरह से कीड़ों के लिए जाल बिछाने का काम करता है, जिससे कीड़े फलों तक नहीं पहुँच पाते। रात के समय कीड़े सब्जियों पर ज्यादा हमला करते हैं। दिन में वे धूप से बचकर कहीं छुपे रहते हैं। ऐसे में रात होते ही यह लाइट जल उठती है और कीड़ों को अपनी तरफ खींच लेती है। इसका रंग पीला होता है, जिससे कीट दिन में भी इसकी तरफ आकर्षित होते हैं।

इस लाइट से कई किसानों को फायदा हो रहा है, क्योंकि जब सब्जी में कीड़े नहीं लगते तो उसकी कीमत अधिक मिलती है तथा उत्पादन भी पहले से ज्यादा होता है।

यह भी पढ़े- UP के किसानों को बोरिंग सिर्फ 10% खर्चे में मिल रहा, 90% खर्च सरकार उठा रही, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिल रहा फायदा

Leave a Comment