धान और गेहूं की खेती छोड़ किसान ने शुरु की फूलों की खेती, उत्पादन हो रहा इतना कि चार गुना ज्यादा हो रही कमाई

धान और गेहूं की खेती छोड़ किसान ने शुरु की फूलों की खेती। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रही है पहले गेंहू और धान की खेती किया करते थे लेकिन इस खेती में कमाई ना होने की वजह से आज वह फूलों की खेती से तगड़ी कमाई कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के चठिरमा के उन्नत किसान परिमल के बारे में जो आज फूलों की खेती से खूब कमाई कर रहे हैं।

सब्सिडी का उठाया लाभ

किसान परिमल 3 सालों से गेंदे के फूल की खेती कर रहे हैं। साथ ही पारंपरिक खेती की तुलना में इनको फूलों की खेती से ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। इन्होंने शुरुआत के 2 सालों में बिना जानकारी के फूलों की खेती से कम आमदनी कमाई लेकिन इसके बाद राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत उन्हें उद्यानिकी विभाग से 1280 पौधे और 6400 रुपए की सब्सिडी लेकर फूलों की खेती से अच्छा मुनाफा कमाया।

यह भी पढ़े: गेहूं की खेती करते समय किसान रखें इन बातों का खास ध्यान, फसल का उत्पादन होगा इतना कि घर में रखने के लिए नहीं बचेगी जगह

नए तरीके से की सिंचाई

किसान परिमल ने नए तरीके से सिंचाई करते हुए साथ ही समय-समय पर दवा का स्प्रे किया और ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करके फूलों से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया किसान परिमल का कहना है कि इनको केवल 3 महीने में कमाई शुरू हो गई 1 साल में दो सीजन में खेती करते हुए उन्होंने अब तक 0.400 एकड़ रकबे में गेंदे के फूल लगाए हुए हैं।

गेंदे के फूल से कमाई

किसान परिमल ने गेंदे के फूल से प्रति सीजन मात्र 15 से ₹20000 तक पहले कमाई करते थे लेकिन अब हर सीजन में 45 से 50000 रुपए की कमाई करते हैं त्यौहार के सीजन में ज्यादा कमाई होती है।

यह भी पढ़े: पत्तेदार सब्जियों में अच्छी ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करें ये उर्वरक, होगा जबरदस्त मुनाफा

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद