हरा-पीला फल छोड़कर करें इस काले फल की खेती, छप्परफाड़ उत्पादन समेत होगी लाखों में तगड़ी कमाई, जानिए कौन-सा फल है

हरा-पीला फल छोड़कर करें इस काले फल की खेती, छप्परफाड़ उत्पादन समेत होगी लाखों में तगड़ी कमाई, जानिए कौन-सा फल है।

हरा-पीला फल छोड़कर करें काले फल की खेती

आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती कर के आप लाखों रूपए कमा सकते है। इस फल की खेती बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होती जा रही है। इस फल की खेती से आप बहुत तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। हम बात कर रहे है काले मक्के की खेती की मक्का की खेती किसानों के लिए बहुत लाभदायक साबित होती है लेकिन अब ज्यादा तर लोगों की पसंद पीले मक्के की जगह काला मक्का होते जा रहा है जिससे काले मक्के की खेती से बहुत तगड़ा लाभ भी देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते है काले मक्के की खेती कैसे होती है।

यह भी पढ़े छोटे से प्लॉट में इस सब्जी की खेती से होगा बंपर उत्पादन, एक बार की बुवाई प्रतिदिन होगी शानदार कमाई, जानिए सब्जी का नाम

काले मक्के की खेती

काले मक्के की खेती बहुत फायदेमंद होती है काले मक्के की खेती करने के लिए पहले पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी होता है। जिससे खेती करने में कोई परेशानी न आए। काले मक्के की खेती के लिए इसके बीजों की आवश्यकता होती है काले मक्के के पौधे बीजों के माध्यम से लगाएं जाते है जब बीजों में से अंकुर निकलने लगते हैं तो अधिक पानी की आवश्यकता होती है। काले मक्की की खेती कतार में की जाती है प्रत्येक पौधे के बीच 60 से 70 सेमी की दूरी होनी चाहिए।

कितना होगा मुनाफा

अगर आप काले मक्के की खेती करते है तो आपको बहुत तगड़ा मुनाफा होगा क्योकि बाजार में लोगों की पसंद अब काले मक्के है। काले मक्के की डिमांड बाजार में बहुत होती है जिससे इसकी बिक्री भी बहुत होती है और जब बिक्री होती है तो मुनाफा भी बहुत तगड़ा होता है। आप काले मक्के की खेती से कम से कम 6 से 7 लाख रूपए का मुनाफा कमा सकते है।

मक्का के फायदे

मक्का सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होता है मक्का आंखों के लिए फायदेमंद होता है इसके सेवन से शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व राइबोफ्लेविन, फास्फोरस, पोटाश, आयरन , कैल्शियम, जस्ता और विटामिन B भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होते है।

यह भी पढ़े खाली पड़ी बंजर जमीन में कर लें इस घास की खेती, जिंदगी भर बैठे-बैठे होगी ताबड़तोड़ कमाई आने वाली सात पुश्तें भी रखेंगी याद, जाने खेती का नाम