फल-सब्जी छोड़कर करें इस महंगे मसाले की खेती, सालों-साल होती रहेगी ताबड़तोड़ कमाई 1 एकड़ में खेती कर बन जाएंगे मालामाल, जाने इसका नाम।
महंगे मसाले की खेती
आज हम आपको एक ऐसे मसाले की खेती के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती कर के आप मालामाल बन सकते है क्योकि इस मसाले की बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड होती है जिससे इसकी बिक्री भी बहुत अधिक होती है। कुछ लोग इसे मसलों की रानी भी कहते है। इस मसाले का स्वाद तीखा होता है इस खाने के हर व्यंजन को बनाने में उपयोग करते है जिससे खाने में स्वाद दोगुना बढ़कर आता है। हम बात कर रहे है काली मिर्च मसाले की काली मिर्च की खेती बहुत ही ज्यादा फायदे की होती है तो चलिए जानते है काली मिर्ची की खेती कैसे होती है।
काली मिर्च की खेती
अगर आप काली मिर्च की खेती करना चाहते है तो इसकी में आपको जरूर सफलता मिलेगी काली मिर्च की खेती करने के लिए आपको पहले इसकी खेती से सम्बंधित कुछ जानकारी के बारे जानना बहुत जरुरी होता है काली मिर्च की खेती करने के लिए तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक का होना चाहिए काली मिर्च की खेती के लिए लाल लेटराइट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। मिट्टी का पीएच मान 5.5 से लेकर 6.5 के बीच का होना चाहिए। काली मिर्च के पौधे बीज के माध्यम से उगाए जा सकते है।
कितना होगा मुनाफा
काली मिर्च की खेती से आप बहुत तगड़ा मुनाफा कमा सकते है काली मिर्च की खेती बहुत फायदे की साबित होती है काली मिर्च एक डिमांडिंग मसाला होता है इसी वजह से इसकी बिक्री बहुत होती है और बिक्री होती है तो मुनाफा भी बहुत अधिक होता है अगर आप काली मिर्च की खेती करते है तो आप 2 से 4 लाख रूपए का अच्छा तगड़ा मुनाफा कमा सकते है और मालामाल बन सकते है।