बैंगन को छोड़ो अब घर के गमले में उगाओ बैंगनी मिर्च। आज हम आपको ऐसे मिर्च के बारे में बताने जा रहे हैं इसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना या देखा होगा। ऐसे कई लोग है जो इस मिर्च के बारे में नहीं जानते होंगे। आज हम आपको ऐसी एक बैंगनी मिर्च के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप बड़ी आसानी के साथ घर में उगा सकते हैं। यह बैंगनी मिर्च बाकी मिर्च से बहुत ज्यादा तीखी होती है।
इस मिर्च उगाने का तरीका बहुत ही आसान होता है जिसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होते हैं जो हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताने जा रहे हैं। इस बैंगनी मिर्च को उगाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बैंगनी मिर्च उगाने का तरीका
1. इस बैंगनी मिर्च का वानस्पतिक नाम कैप्सिकम एनुअम है। इस बैंगनी मिर्च को बारहमास घर में लगाया जा सकता है।
2. आपको सबसे पहले बैंगनी मिर्च के पौधे को लगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लाना होगा।
3. बैंगनी मिर्च के बीज नर्सरी में मिलते हैं तो आपको इसके बीज नर्सरी से खरीद कर लाने होंगे।
4. इस गमले में आपको मिट्टी भरनी होगी जिसके बाद इसमें आधी रेत और आधी ऑर्गेनिक खाद भी मिल लेना है इसका स्तर बराबर होना चाहिए।
5. इसके बाद आपको इस गमले में मिर्च के बीजों को डाल देना है और मिट्टी की हल्की सी परत इस पर डाल देनी है।
6. फिर इस गमले में आपको पानी का हल्का सा छिड़काव करना है और गमले को धूप में रख देना है रोजाना आपको इस गमले को तीन से चार घंटे सीधी धूप देना है। इस प्रकार आप घर में बैंगनी मिर्च को गमले में उगा सकते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद