फ्री में 24 घंटे के भीतर बनने वाली यह खाद, लौकी की बेल की जड़ में डालें, फलों से लद जाएगा पौधा

लौकी की बेल में सैकड़ो लौकी के फल देखने के लिए आपको आज इस लेख के जरिए एक फ्री की खाद की जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए इस खाद को बनाने और इससे होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं-

लौकी कैसे लगाए

  • लौकी उगाने के लिए सबसे पहले आपको बढ़िया वैरायटी का चयन करना चाहिए।
  • उसके बाद मिट्टी में करीब आधा इंच छेंद करके बीज को बोना है।
  • बीज अंकुरित जब तक नहीं होता पानी डालते रहना है। मिट्टी में नमी को बनाकर रखना है।
  • एक सप्ताह के भीतर बीज अंकुरित हो जाएगा। इसके बाद आपको उसे गमले को धूप में रख देना है।
  • 12-13 दिनों के बाद पौधे में विकास दिखाई देगा।

लौकी लगाते समय किन बातों का रखें ध्यान

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार लौकी के पौधे की किस तरह से देखभाल करें इस बारे में जानिए-

  • लौकी की बेल अगर आप लगाते हैं तो कई चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे कि पौधे को आपको धूप दिखाना है। उस जगह पर पौधा लगाइए जहां पर 6 से 7 घंटे की कम से कम धूप आती हो।
  • इसके अलावा जरूरत से ज्यादा पानी नहीं देना है। इससे फूल झड़ते हैं। मिट्टी देखें मिट्टी में अगर नमी है तो पानी नहीं देना है।
  • इसके अलावा महीने में कम से कम 2 से 3 बार गुड़ाई करें खरपतवार निकाल दे।

यह भी पढ़ें- Gardening tips: एक्सपायर दवाई फेकें नहीं, बड़ी अनमोल चीज है, मनी प्लांट के मिट्टी में डालें, मिलेंगे अनोखे फायदे

लौकी में डालें फ्री की यह खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार लौकी के पौधे में डलने वाली फ्री की खाद की जानकारी लीजिए-

  • इस फ्री की खाद को बनाने के लिए हम उसे चीज का इस्तेमाल करेंगे जिसे ज्यादातर लोग फेक देते हैं।
  • दरअसल हम आलू के छिलके की बात कर रहे हैं। यहां पर आपको एक बेल के लिए दो से तीन आलू के छिलके लेने हैं।
  • एक प्लास्टिक के डब्बे में आपको इन चीजों को भरना है और उसमें 1 लीटर पानी डाल देना है।
  • डब्बे को अच्छे से बंद करके 24 घंटे के लिए किसी छांव वाली जगह पर रख देना है।
  • उसके बाद इस घोल को छानकर थोड़े से पानी में मिलाकर पौधे की जड़ों में डाल देना है।
  • इस घोल को जड़ में डालने से पहले ध्यान रखें की मिट्टी गीली नहीं होनी चाहिए हल्की गुड़ाई करके दें।
  • इस खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं।

लौकी के लिए खाद की बात करें आलू के छिलके के आलावा नीम की खली भी डाल सकते है।

यह भी पढ़ें- 7 दिनों के भीतर सब्जी से भर जाएगा पौधा, पानी के साथ डाले यह चीज, अद्भुत फायदे देखने को मिलेंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment