लौकी-करेला नहीं इस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमा रहे किसान, एक बार लगाते हैं 6 महीने तक कमाते हैं, लाखों में होता है मुनाफा

लौकी-करेला नहीं इस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमा रहे किसान, एक बार लगाते हैं 6 महीने तक कमाते हैं, लाखों में होता है मुनाफा।

इस सब्जी की खेती से अंधाधुंध कमा रहे किसान

आजकल किसान सब्जियों की खेती की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। क्योंकि सब्जी की खेती कम समय में तैयार हो जाती है, और मंडी से किसान अच्छी खासी कमाई रोजाना करते हैं। जिसमें कई प्रकार की हरी सब्जियां किसान लगाते हैं। मगर आज हम लोग करेला-कद्दू की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि झींगा की बात कर रहे हैं। जी हां आपको बता दे की झींगा सब्जी की खेती करके किसान बंपर मुनाफा ले रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अररिया जिले के किसान मोहम्मद आसींद किस तरह झींगा सब्जी की खेती से लाखों कमाकर अपनी किस्मत चमका रहे हैं।

झींगा सब्जी की खेती

झींगा सब्जी की खेती में किसानों को अच्छा उत्पादन मिलता है। एक बार किसान इसकी खेती कर लेते हैं तो 6 महीने तक सब्जी की तुड़ाई करके मंडी में कमाई करते हैं। रोजाना इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। झींगा सब्जी किसान ने 50 डिसमिल के खेत में लगा रखा है और वह बताते हैं कि रोजाना एक या दो क्विंटल झींगा आसानी से तोड़ रहे हैं। झींगा सब्जी की बुवाई के बाद 60 दिनों के भीतर यह फसल तैयार हो जाती है और किसान सब्जी तोड़कर मंडी जाने लगते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसकी खेती से होने वाले मुनाफे के बारे में, इसकी कीमत के बारे में।

यह भी पढ़े- नवंबर-दिसंबर में करें इस सब्जी की खेती, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा बैंक बैलेंस, सर्दियों में मिलेगा बंपर मंडी भाव

झींगा सब्जी की कीमत

झींगा सब्जी की कीमत भी किसानों को बढ़िया मिलती है। जिसमें इस समय बताते हैं किसान की आसपास की मंडी में ही वह 30 से ₹40 किलो झींगा सब्जी बेच रहे हैं। वह बताते हैं कि इस सब्जी में लागत निकालने के बाद भी बढ़िया जोरदार मुनाफा होता है। उन्होंने बताया कि इस खेती से उन्हें अभी तक ₹100000 तक मिल चुके हैं और तुड़ाई अभी भी जारी है। जिससे आने वाले समय में और मुनाफा होने की संभावना है।

इस तरह किसान के पास झींगा सब्जी की खेती करने का भी एक अच्छा विकल्प है। लेकिन किसी भी सब्जी की खेती करने से पहले आपको अपने मंडी में उस सब्जी के बारे में जानकारी लेनी चाहिए कि उसकी कीमत कितनी है, ताकि आपको लागत और मुनाफा का गणित लगाने में आसानी।

यह भी पढ़े- DAP का चक्कर छोड़िए, ये 3 खाद है सबसे बढ़िया, पैदावार देंगी शानदार, आसानी से मिल जाएंगी ये खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद