दस्तावेज जोड़ने की झंझट खत्म, सरकारी योजनाओं का लाभ चुटकियों में मिलेगा, जानिए फार्मर आईडी बनवाने की आखिरी तारीख

सरकार 70 लाख से अधिक किसानों की फार्मर आईडी बनाने जा रही है, इस कार्ड के बनने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ बड़े आसानी से मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कब तक बनवा सकते हैं-

फार्मर आईडी क्यों है जरूरी

फार्मर आईडी किसानों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और इसकी जानकारी उन्हें होनी ही चाहिए। सरकारी योजनाएं किसानों की आर्थिक मदद के लिए चलाई जाती है। लेकिन कई पत्र किसानों को इसकी जानकारी नहीं होती और किसानों को दस्तावेज जमा करने में भी दिक्कतें आती हैं। इसलिए सरकार किसानों को अब आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ देने की योजना बना ली है। जिसके लिए उन्हें डिजिटल आईडी बनवानी होगी। किसान फार्मर आईडी बनवा लेते हैं तो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना उनके लिए आसान हो जाएगा। आपको बता दे की ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर यह आईडी बनाई जा रही है। चलिए जानते हैं किस राज्य सरकार द्वारा यह काम किया जा रहा है।

राजस्थान में लगाए जा रहे हैं कैंप

फार्मर आईडी देश भर के किसानों की बनाई जाएगी। इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अब राजस्थान में भी यह आईडी बनाई जा रही है। जिसमें राजस्थान में 5 फरवरी से यह अभियान शुरू किया गया है। जिसमें गांव-गांव में 3 दिन का कैंप आयोजित होगा 5 फरवरी से यह कैंप शुरू हो चुका है और 31 मार्च 2025 तक यह कार्यक्रम चलेगा। यह कार्ड सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 तक बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े-पशुओं के लिए बनेगा शेड, पशुपालकों की चिंता हुई दूर, जानिये मनरेगा योजना से कैसे शेड निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान

फार्मर आईडी में क्या जानकारी होगी

किसान अगर फार्मर रजिस्ट्री करवा लेते हैं तो उसे एक कार्ड में किसानों की विभिन्न जानकारी होगी। जिससे बहुत सारे दस्तावेज किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेते वक्त उन्हें जमा नहीं करना पड़ेगा। फार्मर रजिस्ट्री एग्री एक्सट्रैक्ट परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई योजना है। इसमें किसानों के खेत की जानकारी कृषि भूखंड के जीपीएस निर्देशक जमीन में लगाई गई फसल की जानकारी जनसंख्या की जानकारी रहेगी। जिससे किसान के बारे में पूरी जानकारी एक कार्ड से मिल जाएगी। किसान को आधार बेस्ट 11 अंकों का एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा। इस तरह यह किसानों का पहचान पत्र बन जाएगा।

फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक फोन नंबर और जमाबंदी जमा करनी होगी। जिसमें जमाबंदी आपको वर्तमान वाली जमा करनी होगी।

यह भी पढ़े- कृषि यंत्रों की मदद से 47% काम हो रहे आसान, जानिए कौन-सा काम 70% मशीनों से कर रहे किसान, और क्या SMAM योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद