दो या दो से अधिक लपेटा पाइपों को जोड़ना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में आपको शानदार जुगाड़ दिखाते हैं-
सिंचाई के लिए लपेटा पाइप का इस्तेमाल
सिंचाई के लिए किसान लपेटा पाइप का इस्तेमाल करते हैं। लपेटा पाइप से सिंचाई आसान हो जाती है। लपेटा पाइप को मोड कर रखना भी आसान होता है। अन्य पाइप से हल्की भी होती है। इसलिए ज्यादातर किसान लपेटा पाइप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर दो लपेटा पाइप को जोड़ने की बात आती है या कभी-कभी जब लपेटा पाइप में छेंद हो जाता है जिसकी वजह से किसान इसे से काटकर अलग कर देते हैं तो ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो चलिए लपेटा पाइप जोड़ने का जुगाड़ बताते हैं जिससे बिना काटे-पीटे या बिना किसी गोंद का इस्तेमाल किये लपेटा पाइप को जोड़ सकते हैं।
लपेटा पाइप जोड़ने का जुगाड़
दो अलग-अलग लपेटा पाइप को आपस में जोड़ने का यह जुगाड़ बहुत आसान है। इसे करने के लिए आपको एक पाइप के मुंह को ऊपर की तरफ फोल्ड करना है यानी कि मोड़ना है जैसा कि मान लीजिए कि शर्ट की बांह जी तरह आप ऊपर की तरफ मोड़ते हैं इस तरह एक पाइप के मुंह को आपको बाहर की तरफ मोड़ना है और दूसरे पाइप के मुंह को अंदर की तरफ मोड़ना है। इसके बाद जो पाइप आपने बाहर की तरफ मोड़ी है उसको दूसरी पाइप के अंदर डाल देना है।
अब आप पानी चालू करेंगे तो एक भी बूँद पानी बाहर नहीं निकलेगा। ऐसा नहीं लगेगा कि अपने यहां से पाइप को जोड़ा हुआ है तो चलिए वीडियो में देखें कैसे यह जुगाड़ करके दिखाया गया है।
यह भी पढ़े- पाइप मोड़ने का ऐसा जुगाड़ किसानों को मेहनत से बचाएगा, Video में देखें युवा ने दिखाया गजब का कमाल
Video में देखे कैसे
लपेटा पाइप जोड़ने का यह जुगाड़ यूट्यूब पर वायरल हो रहा था। जिसकी वजह से हमने आप सभी किसानों को इस जुगाड़ को दिखाया है। क्योंकि यह बहुत आसान है। इससे लपेटा पाइप जोड़ना बाए हाथ का खेल बन जाता है और पाइप को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है। तो चलिए नीचे लगे वीडियो में आप भी देखिए यह जुगाड़ कैसे बना कर दिखाया गया है।
यह भी पढ़े- मिर्च का पौधा रॉकेट के स्पीड से बढ़ेगा, 20 ग्राम यह खाद डालें, बंपर होगी पैदावार