राज्य सरकार की इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने में बहुत मदद मिल रही है। आइए जानते हैं लखपति दीदी की सफलता की कहानी।
लखपति दीदी बनाती हैं पौष्टिक चारा
लखपति दीदी उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली हैं। उनका नाम प्रवेश कुमारी है। वे पशुओं के लिए पौष्टिक चारा बनाने का काम करती हैं, जो पशुपालकों को सस्ता भी पड़ता है और पशुओं के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी होता है। इस चारे से पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर होता है और दूध उत्पादन में भी वृद्धि होती है। इसी वजह से आसपास के क्षेत्रों में इसकी मांग तेजी से बढ़ गई है, जिससे महिला को अच्छी-खासी आमदनी हो रही है।
प्रवेश कुमारी को सरकारी योजना का लाभ मिला, जिससे उन्होंने अपने छोटे से काम को एक बड़े व्यवसाय में बदल दिया। आपको बता दें कि सरकार की मदद से दो लाख से ज्यादा महिलाओं को लखपति बनाया गया है। आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।
इस योजना की मदद से महिलाएं बन रही लखपति दीदी
लखपति दीदी की चर्चा तो बहुत होती है, लेकिन अभी भी कई महिलाओं को इस योजना की पूरी जानकारी नहीं है, जिसके कारण वे इससे जुड़ नहीं पा रही हैं। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स के माध्यम से महिलाओं को मार्गदर्शन दिया जाता है।
इसमें महिलाओं को व्यवसाय करने की तकनीक सिखाई जाती है और उनके छोटे प्रयासों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया जाता है।इस योजना के तहत गांव की महिलाएं मिलकर सामूहिक रूप से व्यवसाय की नींव रखती हैं। बताया जा रहा है कि लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 31 लाख से ज्यादा दीदियों को चिन्हित किया गया है। आइए जानते हैं कि लखपति दीदी प्रवेश कुमारी हर महीने कितनी कमाई कर रही हैं।
लखपति दीदी महीने का कितना कमाती हैं
लखपति दीदी पशुओं के स्वास्थ्य और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सस्ता और पौष्टिक चारा तैयार करती हैं। इससे वे हर महीने लगभग ₹25,000 की कमाई आराम से कर लेती हैं। इसके अलावा इस काम से अन्य स्थानीय महिलाओं को भी रोजगार मिला है। इस तरह महिलाएं घर पर रहकर भी सालाना लाखों रुपये की आमदनी कर सकती हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











