किसान यदि लहसुन का उत्पादन पहले से ज्यादा लेना चाहते हैं, तो उसके लिए कौन-सी खाद कब देनी है, इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है।
लहसुन की पैदावार कैसे बढ़ाएं
लहसुन के कंद का आकार कैसे बड़ा करें और उत्पादन कैसे बढ़ाएं, इसके बारे में यहां पर चर्चा करने जा रहे हैं। लहसुन की डिमांड पूरे साल रहती है और इसे लंबे समय तक किसान स्टोर भी कर सकते हैं। इसलिए इसकी खेती में किसानों को अच्छा फायदा होता है।
यहां पर खाद के एक ऐसे मिश्रण की जानकारी दे रहे हैं, जिसे सिंचाई से पहले खेत में डालना है और फिर सिंचाई के बाद ऊपर से खाद का छिड़काव करना है। इससे फसल को जरूरत के अनुसार पोषण मिलेगा और कंद का आकार भी बड़ा होगा। कंद बड़ा और क्वालिटी अच्छी होने से लहसुन की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
लहसुन में कौन-सी खाद डालें
जब लहसुन की फसल 50 से 70 दिन की हो जाए, तो उसमें इस खाद मिश्रण का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें किसान-
- 30 किलो एमओपी,
- 25 किलो कैल्शियम नाइट्रेट,
- 1 किलो बोरॉन,
इन सभी को मिलाकर खेत में छिड़काव करें और इसके बाद सिंचाई करें। इसके साथ-साथ ऊपर से एनपीके 05234 का छिड़काव भी किया जा सकता है। इससे फसल को संपूर्ण पोषण मिलता है और लहसुन की पैदावार व गुणवत्ता दोनों बेहतर होती हैं।
लहसुन की फसल में इस समय किन बातों का ध्यान रखें
इस समय लहसुन की फसल में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खाद देने के साथ-साथ समय पर जरूरत के अनुसार पानी देना चाहिए। खरपतवार की सफाई करें, यानी निराई-गुड़ाई जरूर करें। कीट और फफूंद से फसल का बचाव करना भी जरूरी है। इसके लिए जैविक उपाय अपनाए जा सकते हैं। जब आप NPK खाद का छिड़काव करेंगे, तो बल्ब का विकास अच्छे से होगा।
सिंचाई के समय बहुत ज्यादा पानी या जलभराव नहीं करना चाहिए। मिट्टी में केवल नमी बनाए रखें। पानी ज्यादा देर तक खेत में नहीं रुकना चाहिए और जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












