लहसुन का कंद बड़ा कर देगा गुड़, 100% की है गारंटी, जानिए लहसुन के कंद का साइज बढ़ाने के चमत्कारी घोल के बारे में

लहसुन के कंद का साइज अगर बढ़ाना चाहते हैं तो चलिए आपको इस लेख में एक सस्ता सरल उपाय बताते हैं जिससे बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे-

लहसुन का कंद बढ़ जाएगा

लहसुन की खेती में किसानों को मुनाफा है। साल भर लहसुन की डिमांड बनी रहती है। लहसुन के आकर बड़े होंगे तो उनकी कीमत ज्यादा मिलेगी। इसीलिए इस लेख में हम जानेंगे कि कौन से ऐसे उपाय है जिससे लहसुन का कंद बढ़ाया जा सकता है। यह उपाय सिंचाई के साथ में इस्तेमाल करना है। यहां पर हम गुड़ के साथ कुछ अन्य चीजों को मिलाकर एक घोल तैयार करेंगे। तो चलिए इसके फायदे पहले जान लेते हैं और इस्तेमाल का तरीका फिर जानेंगे।

गुड़ के फायदे

गुड़ सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है लेकिन खेती में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे लहसुन की फसल को बहुत फायदा होता है। लेकिन यहां पर हम सिर्फ गुड का इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि गुड़ के साथ अन्य चीज भी मिलाएंगे। जिससे चींटी नहीं लगेगी। जिसमें गुड़ की बात की जाए तो इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, फेरस, ग्लूकोस जैसे कई तत्व होते हैं। सर्दी में यह फसल को गर्माहट देगा। ह्यूमिक एसिड की तरह ही यह काम करेगा।

यह भी पढ़े- आम के पेड़ में दिसंबर-जनवरी में डालें इस जादुई खाद का मिश्रण, सैकड़ो आम से झूल जाएगा पौधा, मंजरी से भर जाएगा पेड़

लहसुन के कंद बढ़ाने के लिए घोल

  • लहसुन के कंद बढ़ाने के लिए यहां पर हम एक घोल का इस्तेमाल करेंगे। इस घोल को बनाने के लिए काला वाला पुराना गुड़ लेना है।
  • मात्रा की बात करें तो 3 किलो काला पुराना गुड़, 5 किलो सरसों की खली, 20 किलो DAP, 18 लीटर गोमूत्र और 200 लीटर पानी अच्छे से मिला करके दो दिन रखना है।
  • इसके बाद इसे पानी के साथ फसल में डालना है।
  • इस घोल का इस्तेमाल तब करना है जब लहसुन की फसल 30 से 60 दिन के बीच की हो।

यह भी पढ़े-2 मिनट में गुड़हल में लगे इन सफ़ेद कीड़ो का होगा सफाया, ये चमत्कारी घोल है शानदार, FREE में होगा तैयार, मिलीबग होंगे गायब

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद