लाल मूली के उन्नत किस्म की वैरायटी के बीजों पर बढ़िया ऑफर मिल रहा है। जिसका लाभ घर बैठे उठा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि सरकारी संस्था से लाल मूली के बीज कैसे खरीद सकते हैं और इस पर ऑफर क्या है।
लाल मूली के उन्नत बीज
लाल मूली सेहत के लिए फायदेमंद होती है। इसका इस्तेमाल सलाद में बहुतायत होता है। जिससे इसकी अच्छी कीमत किसानों को मिलती है। अगर आप लाल मूली की खेती करना चाहते हैं या अपने इस्तेमाल के लिए लाल मूली लगाना चाहते हैं तो आपको बता दे की लाल मूली के उन्नत बीज घर बैठे आर्डर करके मंगवा सकते हैं। बढ़िया वैरायटी का बीज मिल रहा है। जिससे अच्छा खासा उत्पादन भी मिलेगा और यहां से बीज खरीदने पर शानदार ऑफर पर मिल रहा है तो चलिए आपको बताते हैं और लाल मूली की कौन सी वेराइटी कहां से आप आर्डर कर सकते हैं और ऑफर क्या है।
काशी लोहित किस्म के बीज यहां से मंगा सकते हैं
लाल मूली की काशी लोहित कि बढ़िया किस्म है। एक हेक्टेयर में अगर इसकी खेती करेंगे तो 40 से 45 टन उत्पादन मिलेगा। यह मूली सफेद मूली से ज्यादा फायदेमंद है। इसमें 80-100% अधिक एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। जिसकी वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं। अभी किसान इसकी खेती कर सकते हैं और अच्छी कमाई उनकी हो जाएगी। इसके बीच राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से मंगा सकते हैं। ONDC की ऑनलाइन स्टोर से आपको यह मिल जाएगा। यह एक सरकारी संस्था है जिस पर विभिन्न फसलों के बीच मिलते हैं।
नीचे लगे पोस्ट में आप देख सकते हैं यह नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन द्वारा शेयर की गई पोस्ट है और चलिए बताते हैं कि गार्डन सुरक्षा किट कैसे फ्री में मिलेगा।
Giveaway🎁@ONDC_Official ऑनलाइन पटफॉर्म पर NSC स्टोर से 'काशी लोहित' किस्म के लाल मूली बीज के 3 पैक की खरीद पर पाएं 1 गार्डन सुरक्षा किट FREE🎉
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) December 4, 2024
ऑर्डर करें@ https://t.co/RvoFeNy1pt @ 60/-रू.|
ऑफर 9-दिसंबर तक|#FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi pic.twitter.com/LtyHzMAMWN
फ्री मिलेगा गार्डन सुरक्षा किट
अगर राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से लाल मूली के बीज खरीदते हैं तो उस पर शानदार ऑफर का लाभ उठाने का मौका मिल जाएगा। यहां पर मूली के अगर तीन पैक खरीदेंगे तो एक गार्डन सुरक्षा किट उसमें मुफ्त में मिलेगा। यह ऑफर 9 दिसंबर तक रहेगा। इससे पहले ही ऑर्डर करेंगे तभी लाभ मिलेगा। यहां पर हम आपको लिंक https://www.mystore.in/en/product/nsc- भी दिया जा रहा है। जिसे ओपन करके आप घर बैठे आर्डर करके यह बीज प्राप्त कर सकते हैं। अगर तीन पैक ऑर्डर करेंगे तो एक गर्दन सुरक्षा किट फ्री में मिलेगा। कीमत की बात करें तो 41% की छूट मिल रही है जिसमें बीजों की कीमत ₹60 बताई जा रही है।