लाखो नहीं करोडो में करेंगे बात, ऐसे करें इस तगड़े डिमांड वाली फसल खेती, पैसा चारों दिशाओं से बरसेगा

लाखो नहीं करोडो में करेंगे बात, ऐसे करें इस तगड़े डिमांड वाली फसल खेती, पैसा चारों दिशाओं से बरसेगा। जानिये कौन-सी खेती में हो रही जबरदस्त कमाई।

इस खेती को करके किसान हुआ मालामाल

इस लेख के जरिए हम एक ऐसे सफल किसान की कहानी जानने वाले हैं जो की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और उन्हीं की तरह अन्य किसान भी इस खेती को करके लाखों-करोड़ों रुपए कमा सकते हैं तो चलिए फर्रुखाबाद के पास के रहने वाले युवा किसान कन्हैयालाल की सफलता की कहानी जानते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुम्हडा जिसे सफेद कद्दू कहा जाता है उसकी खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सफेद कद्दू की बिक्री बड़े आसानी से हो जाती है और मंडियों में इसकी भारी डिमांड रहती है तो चलिए जानते हैं आखिर इसका इस्तेमाल किन-किन चीजों में होता है, सफेद कद्दू की खेती कैसे करके किसान ज्यादा उपज ले सकते हैं, और सफेद कद्दू की खेती में निवेश कमाई कितनी है।

सफ़ेद कद्दू की भारी डिमांड

सफेद कद्दू की खेती करके किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। सफेद कद्दू के कई तरीके के पेठे बनते हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि अंगूरी पेठा, काजू पेठा, सुखा पेठा, नारियल पेठा, ड्राई फ्रूट और मीठी ब्रेड केक जैसे कई तरह के व्यंजन इससे बनाए जाते हैं। यानी कि खाने की कई तरह की चीज इससे बनती है। जिसकी वजह से इसकी किसानों को बढ़िया कीमत मिलती है। चलिए अब जानते हैं सफेद कद्दू की एक खेती में ज्यादा उपज लेने के लिए किसानों को क्या करना चाहिए और इसकी खेती में कितना खर्चा आता है।

लाखो नहीं करोडो में करेंगे बात, ऐसे करें इस तगड़े डिमांड वाली फसल खेती, पैसा चारों दिशाओं से बरसेगा

यह भी पढ़े- किसान छोटी-सी सब्जी लगाके रोजाना कमा रहे ₹2000, ATM की तरह आ रही काम, जानिये कैसे करें खेती

सफ़ेद कद्दू की खेती में बढ़िया उपज कैसे लें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए सफेद कद्दू की खेती के बारे में कुछ अहम जानकारी।

  • सफेद कद्दू की फसल किसान चार महीने में तैयार करके बाजार में बिक्री कर देते हैं।
  • किसी भी खेती को करने से पहले किसान को पहले खेत के खेत को तैयार कर लेना चाहिए। जिसमें सफेद कद्दू की बात करें तो पहले इसकी खेती के लिए गहरी जुताई किसानों को कर लेनी चाहिए।
  • इसके बाद बुवाई करनी चाहिए।
  • किसान मई महीने में इसकी खेती कर सकते हैं।
  • बुवाई के एक सप्ताह के बाद पानी देना चाहिए और इसके बाद आप 15 दिन के अंतराल में सफेद कद्दू की फसलों को पानी दे सकते हैं।
  • पौधों को पोषण देने के लिए आप सिंचाई के साथ-साथ जैविक गोबर खाद भी फसलों में डाल सकते हैं। अगर आप घोल बनाकर डालेंगे तो पौधों को बढ़िया पोषण मिलेगा।
  • किसान का कहना है कि ज्यादा उपज लेने के लिए यह नुस्खा किसाने की मदद करेगा।

सफ़ेद कद्दू की खेती कमाई

सफेद कद्दू की खेती में होने वाली कमाई की बात करें तो इसमें किसानों को बढ़िया मुनाफा है। लेकिन निवेश कम होता है। जिसमें किसान का कहना है कि एक बीघा में अगर सफेद कद्दू की खेती करते हैं तो उसमें 60 से 70 क्विंटल के उपज मिलती है। जिसमें कमाई उन्हें 700 से लेकर ₹2000 प्रति क्विंटल के हिसाब से होती है। यानी की कीमत बाजार में की मांग और आपके फसल की क्वालिटी पर निर्भर करता है।

इस तरह यहां पर कमाई तो लाखों में हो रही है। लेकिन इसके बाजार बढ़िया होना चाहिए। यह फरुखाबाद के किसान है इनके पास कानपुर, आगरा जैसे बाजार है। इस तरह खेती करने से पहले बिक्री कहाँ करनी है इसका ख्याल करें।

यह भी पढ़े- 1 महीने में 60 हजार रु कमा के किसान बना धनवान, पीले फूलों की खेती से जागी सोई किस्मत, बता दिया कमाई का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद