कुंदरू की खेती में एक बार बुवाई से 8 महीने तक छप्परफाड़ होगी कमाई, लागत आती है सिर्फ 10 हजार रु कमाई होगी लाखो में

कुंदरू की खेती करके किसान कम लागत में अधिक कमाई कर सकते हैं। एक बार की बुवाई में लंबे समय तक लाखों का मुनाफा ले सकते हैं। तो चलिए आपको इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

8 महीने छप्परफाड़ होगी कमाई

कुंदरू की खेती अगर किसान एक बार कर लेते हैं तो 8 महीने तक छप्परफाड़ कमाई हो सकती है। क्योंकि यह लंबे अवधि की बेल वाली फसल है। इसे अन्य सब्जियों के साथ में किसान लगा सकते हैं। दिसंबर में कुदरू की खेती किसान कर सकते हैं। इसकी खेती अक्टूबर से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक की जाती है। कुंदरू की खेती कम खर्चीली मगर अधिक मुनाफा देने वाली है। तो चलिए जानते हैं कुदरू की खेती कैसे करें।

कुंदरू की खेती कैसे करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कुंदरू की खेती कैसे करें

  • कुंदरू की खेती किसान कटिंग लगाकर कर सकते हैं।
  • इसमें दो गांठ वाली एक कटिंग लेनी है।
  • इस कटिंग को आप मिट्टी में दबाकर लगा देंगे।
  • दो लाइन के बीच की दूरी 1 मीटर और दो पौधे के बीच की दूरी 40 से 50 सेंटीमीटर रख सकते हैं।
  • एक एकड़ में खेती कर रहे हैं तो 2000 कटिंग की जरूरत पड़ती है।
  • 2000 कटिंग से 4000 पौधे तैयार होंगे।
  • जिनकी शाखाएं भी बहुत सारी निकलेंगी।
  • समय की बात करें तो जैसा कि हमने बताया अक्टूबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक इसकी खेती कर सकते हैं।
  • अधिक उत्पादन लेने के लिए खाद का भी ध्यान रखना होगा। जिसमें जब पौधे से शाखाएं निकलने लगती हैं उस समय डीएपी, यूरिया, पोटाश दे सकते हैं।
  • जब पौधे बड़े होने लगते हैं तो मचान में उन्हें चढ़ा देंगे तो सपोर्ट मिलेगा।
  • दिसंबर में अगर इसकी कटिंग लगाएंगे तो मार्च से तुड़ाई शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-  Gardening Tips: बेजान गुलाब में जान फूंक देगी यह फ्री की खाद पौधे में होगी अनगिनत फूलों की बरसात

कुंदरू की खेती में लागत और उत्पादन

कुंदरू की खेती जैसे करेंगे उस हिसाब से लागत अधिक और कम हो सकती है। जिसमें अगर मल्चिंग आदि का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो 10000 की लागत इसमें आती है। वही मार्च से लेकर नवंबर-दिसंबर तक उत्पादन मिलता है। अगर आप खेत से नहीं हटाते हैं तो एक बार लगाने के बाद चार-पांच साल तक यह रहती है। लेकिन एक बार अगर लगा देते हैं तो भी 8 महीने तक बढ़िया उत्पादन मिलता है। एक एकड़ में खेती करने पर 100 क्विंटल उत्पादन ले सकते हैं। कीमत की बात करें तो 20 से लेकर ₹50 तक कीमत रहती है। लंबी अवधि की फसल है तो कीमत बढ़ती घटती रहती है।

यह भी पढ़े-Gardening tips: मुरझाए मोगरा में जान फूंक देगी 1 ग्राम ये खाद, फूलों की आ जायेगी बहार, सुगंध से भर जाएगा मोहल्ला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद