Krishi Yantra Subsidy: ट्रैक्टर, रोटावेटर, पावर टिलर जैसे कृषि यंत्र किसानों को आधे दाम में मिलेंगे, जानिए क्या है कृषि यंत्रीकरण उप मिशन

On: Sunday, July 13, 2025 1:46 PM
कृषि यंत्र पर अनुदान कैसे मिलेगा

किसानों को ट्रैक्टर, पावर टिलर, रोटावेटर, पावर वीडर तथा क्रॉप रीपर जैसे कई कृषि यंत्र पर 40 से 50% अनुदान मिल रहा चलिए जाने कृषि यंत्रीकरण उप मिशन के बारे में-

कृषि यंत्रों की मदद से खेती

किसान अगर कृषि यंत्र की मदद से खेती करते हैं तो उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है, मेहनत में काम कमी आ सकती है, तथा लागत भी घट सकती है। इसीलिए सरकार कृषि यंत्र खरीदने में किसानों की मदद कर रही है। सभी किसान इस तरह के महंगे कृषि यंत्र नहीं खरीद सकते। इसलिए सरकार उन्हें अनुदान दे रही है, और इसके लिए कृषि यंत्रीकरण उप मिशन योजना चलाई जा रही है, तो चलिए इस योजना के बारे में जानते हैं।

कृषि यंत्रीकरण उप मिशन

कृषि यंत्रीकरण उप मिशन योजना की शुरुआत 2014-15 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य यंत्रीकरण को बढ़ावा देना है। जिसमें ट्रैक्टर, रोटावेटर, पावर वीडर, पावर टिलर, क्रॉप रीपर जैसे कृषि यंत्रों को अनुदान पर दिया जाता है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत तथा महिला किसानों को 50% अनुदान मिलता है। वही अन्य किसानों को 40% अनुदान पर यह कृषि यंत्र मिल सकते हैं। जिससे किसानों को सिर्फ आधे दाम में यह यंत्र मिलते है।

यह भी पढ़े- Farming Boots: किसानों के पैरों को मिलेगी फुल सिक्योरिटी, सांप नहीं काटेगा, कपड़ों पर कीचड़ का छींटा भी नहीं पड़ेगा, जानें कीमत

कृषि यंत्र पर अनुदान कैसे मिलेगा

कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए किसानों को अपने राज्य के कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा या फिर सीएससी केंद्र/ कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी आवेदन जमा कर सकते हैं। जिसके लिए किसान भाई का आधार कार्ड जमीन के कागज, बैंक पासबुक, किसान का पंजीकरण आदि चीज होना जरूरी है।

इन कृषि यत्रों के इस्तेमाल

यहाँ पर जिन कृषि यंत्रों के नाम बताएं गए है उनमें ट्रैक्टर, रोटावेटर, पावर वीडर, पावर टिलर और क्रॉप रीपर आदि है। इनका इस्तेमाल जुताई, निराई, कटाई और परिवहन जैसे कार्यों में किया जाता है। जिससे खेती आसान बनती है।

यह भी पढ़े- बिना बिजली-डीजल के चलेगी ये छुटकी मशीन खरपतवार मिनटों में छूमंतर कर देगी, बिना पसीना बहाएं एक दिन का काम 1 घंटे में करें

Leave a Comment